
अपने क्रिकेट करियर की तरह राजनीति में आगाज के साथ ही कई उतार-चढ़ाव झेलने वाले टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ ‘ओपनर' में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आम चुनाव 2019 की पिच पर शानदार ओपनिंग करते हुए पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर करीब तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से जीतने की उम्मीद है. गंभीर का सामना कांग्रेसी दिग्गज अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी से था जिन्होंने चुनावी अभियान के दौरान उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे.
इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना ज़मीर और ईमान खोया है, 8 महीने में अपनी सत्ता खोएगा ! जितना कीचड़ AAP ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही ‘कमल' दिल्ली में खिलेगा !!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 23, 2019
बतौर क्रिकेटर अपनी लोकप्रियता, सामाजिक सरोकार और ‘मोदी लहर'के दम पर चुनाव में गंभीर अपने पदार्पण मैच में ही नाबाद सैकड़ा जड़ने जा रहे हैं. चुनाव से एक महीना पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए गंभीर ने चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों के बाद ट्वीट में लिखा,‘यह ना तो ‘लवली कवर ड्राइव'और ना ही ‘आतिशी बल्लेबाजी' बल्कि भाजपा की ‘गंभीर' विचारधारा को लोगों का समर्थन है. सभी को धन्यवाद.'
यह भी पढ़ें: Assam Election Results 2019: असम में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा
उन्होंने आगे लिखा,‘इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना जमीर और ईमान खोया है और आठ महीने में अपनी सत्ता खोएगा. जितना कीचड़ आप ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही कमल दिल्ली में खिलेगा.'गंभीर का इशारा मतदान से ठीक पहले आतिशी और आप द्वारा उन पर महिला विरोधी पर्चे बंटवाने के आरोपों पर था. आतिशी ने गंभीर पर उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे पर्चे बांटने का आरोप लगाया और वह प्रेस कांफ्रेंस में रो भी पड़ी थीं.
पूर्वी दिल्ली के हर एक मतदाता और BJP के एक-एक कार्यकर्ता को मेरा शत-शत नमन। यह कमल खिलाने का कमाल आप सब ने किया है। अपने इस सेवक पर भरोसा बनाए रखिएगा। @BJP4Delhi @BJP4India
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 23, 2019
गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर यह पूरी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए चुनौती दी थी कि या तो वे आरोप साबित करें या राजनीति छोड़ दें. इससे पहले भी उन्होंने गंभीर पर दो वोटर आई डी रखने के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की सिफारिश भी की थी. गंभीर 22 मार्च को ही भाजपा में शामिल हुए .
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2019: PM मोदी का जादू बरकरार, जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई
Neither it's a ‘Lovely' cover drive and nor it is an ‘आतिशी' बल्लेबाज़ी। It's just the BJP's ‘गंभीर' ideology which people have supported. Thanks a lot to all the @BJP4India and @BJP4Delhi team-mates for getting this mandate. We won't fail people's choice. #EkBaarPhirModiSarkar
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 23, 2019
उनका यह फैसला हालांकि चौकाने वाला नहीं रहा क्योंकि देश और समाज से जुड़े मसलों पर उनकी बेबाक टिप्पणियों के चलते, उनके राजनीति में आने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे. पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस पत्र के बाद ये अटकलें तेज हो गई थीं जिसमें उन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनके प्रदर्शन को लेकर बधाई देते हुए कहा था कि भविष्य में कई दूसरी पारियों का इससे आगाज होगा. मोदी ने पत्र में लिखा था, ‘इस निर्णय से एक नहीं, बल्कि आपके जीवन की कई दूसरी पारियां शुरू होंगी. आपके पास अन्य पहलुओं पर काम का समय और अवसर होगा जिसके लिए पहले आपको समय नहीं मिल रहा था'
VIDEO: जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी स्पीच के दौरान
दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में रहने वाले और बाराखम्बा रोड स्थित माडर्न स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले एवं दो बार के आईपीएल विजेता टीम (केकेआर) के कप्तान गंभीर क्रिकेट के मैदान पर भी अपने आक्रामक तेवरों के लिए विख्यात थे. कई बार क्रिकेट पंडितों को उनकी आक्रामकता नागवार भी गुजरी लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों को बखूबी पता था कि यह उनका जोश बढ़ाने के लिए थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं