केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. यहां कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस (Congress) 19 और लेफ्ट 1 सीट पर आगे चल रहा है. यानी बीजेपी (BJP) का अभी तक यहां खाता भी नहीं खुल सका है. ताजा रुझानों से केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इससे पहले NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2019) के अनुसार राज्य की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस (Congress) गठबंधन को 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था और लेफ्ट के खाते में 4 सीटें आने की संभावना जताई गई थी. इसमें बीजेपी (BJP) गठबंधन के हिस्से में भी एक सीट आने की संभावना जताई गई थी हालांकि अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक ऐसा नहीं हो सका है.
Kerala Election Result 2019 Live Updates
- वायनाड में रिकॉर्ड मतों से राहुल गांधी को बढ़त मिली है. चुनाव आयोग के मुताबिक उन्हें अब तक 705371 वोट मिले हैं.
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में कांग्रेस 19 और लेफ्ट 1 सीट पर आगे चल रहा है.
- कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'यह राज्य इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति कैसी हो सकती है. मैं आशा करता हूं कि हम राष्ट्रीय स्तर पर आए निराशाजनक परिणाम से आगे कुछ निर्माण कर पाएंगे.'
Shashi Tharoor on Congress leading in Kerala: The state has become an exemplar for what the politics of the Congress nationally could be. I just hope we will be able to build from the very disappointing result nationally. pic.twitter.com/zPDZOcgaxR
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारी बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया.
Kerala: Visuals of celebrations from Wayanad. Congress President Rahul Gandhi is leading by 8,38,371 votes. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/zF1BgzV6lR
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में कांग्रेस 19 और लेफ्ट 1 सीट पर आगे चल रहा है.
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस 18 और लेफ्ट 2 सीटों पर आगे चल रही है.
- पलक्कड़ से कांग्रेस के वी के श्रीकंदन, कासरगोड से सीपीएम के केपी सतीशचंद्र आगे
- केरल के वाटकारा से कांग्रेस के के मुरलीधरन और कन्नूर से कांग्रेस के के सुधाकरन आगे
- मलप्पुरम से आईयूएमएल के पी के कुन्हालीकुट्टी, कोझीकोड से कांग्रेस के एम के राघवन आगे
- केरल में शुरुआती रुझान के अनुसार सभी 20 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नीत यूडीएफ आगे चल रहा है.
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाकपा के सी. पी. सुनीर से 34989 मतों से आगे चल रहे हैं.
- राजग उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली काफी पीछे चल रहे.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर अपने प्रतिद्वंद्वी के राजाशेखरन से 2452 मतों से आगे चल रहे हैं.
- एर्नाकुलम निर्वाचन सीट पर कांग्रेस के हिबी ईडेन माकपा के पी राजीव से 17748 मतों से आगे चल रहे हैं.
- मावेलीक्करा में कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा-एलडीएफ से 1719 मतों से आगे चल रहे हैं.
- ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी कुल 229 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 56 सीटों पर आगे चल रही है.
Official EC trends: BJP leading on 229 seats, Congress leading on 56 seats #ElectionResults2019
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक के रुझानों में बीजेपी 162 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 51 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
Official EC trends: BJP leading on 162 seats, Congress leading on 51 seats #ElectionResults2019 https://t.co/Auk1g5Ses8
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- अभी तक आए 300 सीटों के रुझानों में बीजेपी 182 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 79 सीटों पर आगे चल रही है. निर्गुट 46 हैं.
- शुरुआती रुझानों में केरल में कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है और वायनाड से राहुल गांधी आगे हैं.
- सुबह 8 बजे से सभी मतगणना केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है.
-केरल के वायनाड से एक मतगणना केंद्र की तस्वीरें सामने आई हैं. वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.
Kerala: Visuals from outside a counting centre at Kalpetta, Wayanad; Rahul Gandhi is contesting from the Lok Sabha constituency. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/D9Au7jS6YZ
— ANI (@ANI) May 23, 2019
-राजशेखरन ने कहा, 'राज्य के लोगों के विकास और भलाई के लिए मुझे लगता है कि केरल को एनडीए सरकार के साथ जाना चाहिए. अब केरल मुख्यधारा में आ रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस चुनाव को जीतूंगा.'
Kummanam Rajasekharan, BJP candidate from Thiruvananthapuram, Kerala: For development of the state&welfare of its people,I think Kerala should move along with NDA govt in Delhi. Now that Kerala is coming up in mainstream, I am very much confident that I'll win in this election. pic.twitter.com/kBpg4YWWXj
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- केरल में तिरुवनंतपुरम से बीजेपी प्रत्याशी कुमन्नम राजशेखरन ने अय्यागुरु आश्रम थायकौड में पूजा अर्चना की. राजशेखरन का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रत्याशी सी दिवाकरन से है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
Kerala:Kummanam Rajasekharan,BJP candidate from Thiruvananthapuram constituency offers prayer at Ayyaguru Ashram,Thycaud.Rajasekharan is fielded against Congress' Shashi Tharoor&Left Democratic Front candidate C Divakaran.Counting of votes to begin at 8 AM. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/dO0OCUHcNQ
— ANI (@ANI) May 23, 2019
- एनडीटीवी पर पाएं पल-पल का अपडेट
- गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना
अगर नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक रहते हैं तो तमिलनाडु और केरल को छोड़कर कांग्रेस को किसी भी राज्य में कोई बहुत फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है. कर्नाटक की 28, आंध्र प्रदेश की 25, केरल की 20, तेलंगाना की 17, पुदुच्चेरी की 1, तमिलनाडु की 39 सीटें मिलाकर यहां पर कुल 130 सीटे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड में चुनाव लड़ने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि कांग्रेस का अब पूरा फोकस दक्षिण के राज्यों में पैठ बनाने की है क्योंकि उत्तर भारत में उसे क्षेत्रीय दलों जैसे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी सहित कई अन्य पार्टियां तो दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में टीएमसी और ओडिशा में बीजू जनता दल से पार पाना इतना आसान नहीं होगा और उसे इन राज्यों में बीजेपी के साथ-साथ इन पार्टियों के बराबर वोटबैंक बढ़ाना होगा जो कि इतना आसान नहीं है. लेकिन दक्षिण की राजनीति में उसे संभवाना दिख रही है और यह कांग्रेस के लिए 'एक तीर से 130 निशाने' लगाने वाला दांव था.
अपने राज्य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 ।Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 ।Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 ।Puducherry Election Results 2019
अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं