जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2019 (Jammu Kashmir Lok Sabha elections 2019) के लिए मतों की गिनती 8 बजे से जारी है. यहां कुल 6 सीटें हैं, जिनमें ऊधमपुर, जम्मू, लद्दाख, बारामुला, श्रीनगर और अनंतनाग शामिल हैं. इसमें बारामुला, श्रीनगर और अनंतनाग पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस का दहदबा दिखाई दे रहा है जबकि बाकी तीन सीटों जम्मू, लद्दाख और ऊधमपुर में बीजेपी निर्णायक बढ़त ले चुकी है. इस बार महबूबा मुफ्ती की पीडीपी रेस से बाहर है और उसकी जगह जेकेएऩसी ने ले ली है. वहीं बीजेपी अपनी पिछली बार जीती गई सीटोंं को बचाने में इस बार भी कामयाब होती दिख रही है. खास बात ये है कि इस बार दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग से चुनाव लड़ रहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती मैदान भी अपनी जीत नहीं सकीं. जबकि ये सीट उनका गढ़ मानी जाती है. बता दें जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में 11, 18, 23, 29 अप्रैल और 6 मई को मतदान हुआ था.
JK Election Result 2019 Updates:
- ऊधमपुर में बीजेपी के जितेंद्र सिंह 714300 वोटों के साथ सबसे आगे हैं.
- श्रीनगर में जेकेएनसी उम्मीदवार फारुक अब्दुल्ला 106750 वोटों के साथ सबसे आगे हैं
- बारामुला में जेकेएनसी के उम्मीदवार अहमद अकबर लोन 131999 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं.
- जम्मू में बीजेपी के जुगल किशोर 836192 वोटों के साथ सबसे आगे हैं.
- अनंतनाग सीट पर 7121 वोटों से कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर को पछाड़ते हुए जेकेएनसी के उम्मीदवार हसनैन मसूदी 40032 वोटों के साथ पहले नंबर पर बने हैं.
- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ' मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे अपने लोगों से प्यार और स्नेह मिला. उन्हें मेरी नाकामियों के लिए अपना गुस्सा जाहिर करने का पूरा अधिकार है. उनके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करती हूं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विजयी उम्मीदवारों को बधाई. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की आभारी हूं.'
I've been fortunate to get the love & affection of my people. They have every right to express their anger for my failings. Accept their verdict with humility. Congratulations to winning candidates from NC. I'm grateful to my party workers & colleagues.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019
- अनंतनाग से बीजेपी के सोफी यूसुफ आगे चल रहे हैं.
Congratulations to Narendra Modi ji for a historic mandate. Today surely belongs to BJP and it's allies. Time for Congress to get an Amit Shah.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 23, 2019
- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को शुभकामनाएं. आज का दिन निश्चित रूप से भाजपा और उसके सहयोगियों का है. कांग्रेस के लिए समय एक अमित शाह लाने का है.'
- बारामुला से जेकेएनसी से मोहम्मद अकबर लोन आगे चल रहे हैं
So the exit polls were correct. All that's left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019
- जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर बीजेपी को बधाई देते हुए लिखा, 'तो एग्जिट पोल के नतीजे सही थे. अब बस बीजेपी और एनडीए को उनकी जबरदस्त प्रदर्शन के लिए धन्यवाद देना बचा है. इसका श्रेय प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाता है, जिन्होंने गठबंधन को जोड़कर रखा और पेशेवर कैपेंनिंग की. अगले पांच साल आने दो.'
- अनंतनाग से निर्दलीय उम्मीदवार हसनैन मसूदी, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर को पछाड़ कर आगे हैं.
- लद्दाख सीट से बीजेपी प्रत्याशी जामयंग शेरिंग नामग्याल को पीछे कर अब निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन आगे चल रहे हैं.
- बारामुला से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद आगे चल रहे हैं.
- लद्दाख सीट से बीजेपी प्रत्याशी जामयंग शेरिंग नामग्याल आगे चल रहे हैं
- जम्मू सीट से बीजेपी के जुगल किशोर आगे हैं.
- अनंतनाग सीट से कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर आगे हैं.
- ऊधमपुर से बीजेपी के जितेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.
- जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के उम्मीदवार फारुक अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.
- जम्मूू-कश्मीर में वोटिंग शुरू.
- जम्मू-कश्मीर में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे तेज चुनावी नतीजों के लिए जुडे़ रहिए एनडीटीवी के साथ.
अगर एग्जिट पोल के नतीजों पर निगाह डालें तो यहां टाइम्स नाउ वीएमआर (Times Now-VMR) के मुताबिक बीजेपी (BJP) को 2, कांग्रेस को 4 और पीडीपी के खाते में 0 सीटें जाती दिख रहीं हैं. वहीं आज तक-एक्सिस माई इंडिया (Aaj Tak- Axis My India) की ओर से किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी(एनडीए) को दो से तीन सीटें मिल रहीं हैं. कांग्रेस शून्य से एक सीट के बीच में सिमट सकती है. जबकि फारूक अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस(JKNC) को दो से तीन लोकसभा सीटों पर जीत मिल सकती है. इसमें पीडीपी और अन्य को शून्य सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
Exit Poll Results 2019: एनडीए को मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें
बता दें साल 2014 के पिछले आम चुनावों (Jammu and Kashmir Elections) के समय जम्मू और कश्मीर में कुल 7,183,129 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें से, 3,571,537 ने 9,633 मतदान केंद्रों पर मतदान किया था. इस चुनाव में छह सीटों पर कुल 77 उम्मीदवार थे.
अपने राज्य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 ।Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 ।Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 ।Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 ।Manipur Election Results 2019 । Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 ।Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 ।Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 ।Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 । Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 ।Puducherry Election Results 2019
अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं