बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत अपने चार में से दो सांसदों के टिकट काट दिए हैं. पार्टी ने शनिवार को प्रदेश की सभी चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से और राम स्वरूप को मंडी से फिर से टिकट दिया है. भगवा दल ने अपने सांसद वीरेंद्र कश्यप की जगह पच्छाद से विधायक सुरेश कश्यप को शिमला से उम्मीदवार बनाया है. 84 साल के शांता कुमार ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में कहा था कि वह संसदीय चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं.
इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जाहिर तौर पर चुनावी राजनीति से रिटायर हो गए. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी चार सीटें जीती थीं. उसने राज्य के मंत्री और धर्मशाला के विधायक किशन कपूर को शांता कुमार की जगह कांगड़ा से टिकट दिया है. 68 वर्षीय किशन कपूर, जय राम ठाकुर नीत भाजपा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री हैं.वहीं सुरेश कश्यप (48) 16 साल से ज्यादा समय तक भारतीय वायु सेना में काम कर चुके हैं.
Video: 'कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं