यूपी में सपा-बसपा (SP-BSP Alliance) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भरोसा जताया कि सपा-बसपा-रालोद (SP-BSP-RLD Alliance) गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देगा. बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह (Ajit Singh) के साथ कन्नौज में एक चुनावी जनसभा में अखिलेश (Akhilesh Yadav News) ने कहा, 'गठबंधन देश को नया प्रधानमंत्री देगा.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने प्रदर्शन के बारे में बात भी नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा, 'सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का सामना कैसे कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना और आंबेडकर, लोहिया, कांशीराम तथा नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की विचारधारा को आगे ले जाना है.
यह भी पढ़ें: जब सांड आ धमका मैदान में, भगाने के लिए अखिलेश यादव को DGP को फोन करना पड़ा...
सोमवार को अखिलेश ने कहा था कि क्षेत्रीय दल कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले अधिक सीटें हासिल करेंगे. अखिलेश ने बुधवार को हरदोई की एक चुनावी जनसभा में कहा, 'वो (भाजपा) कहते हैं कि गठबंधन देश को मजबूत प्रधानमंत्री नहीं दे सकता. हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब-जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत और शानदार प्रधानमंत्री दिए हैं.'
कन्नौज: 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली pic.twitter.com/faql7hrnTz
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 25, 2019
बता दें कि कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल चुनाव लड़ रही हैं उनका मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से होगा. बता दें कि कन्नौज से डिंपल यादव ही मौजूदा सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव ने सुब्रत पाठक को लगभग 20 हजार वोटों से हराया था. डिंपल को 489164 वोट मिले थे, जबकि सुब्रत पाठक 469257 मत प्राप्त हुए थे.
#WATCH Samajwadi Party leader Dimple Yadav takes blessings of BSP chief Mayawati at a 'mahagathbandhan' rally in Kannauj, earlier today pic.twitter.com/ZGUny3aPET
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से पूछा- इस बच्चे को पहचाना, ये वही खजांची है...
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
VIDEO: बीजेपी ने जनता को दुख पहुंचाया है, देश को नया प्रधानमंत्री मिले: अखिलेश यादव
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं