विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

Election Results 2019: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में BJP ने इतिहास रच दिया. मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने, जिसने पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने न सिर्फ अपने बूते फिर लोकसभा में बहुमत हासिल किया, बल्कि सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया. बीजेपी और सहयोगियों ने एग्जिट पोल को सही साबित करते हुए इस बार 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की. देर रात तक 435 सीटों के नतीजे आ गए थे, इनमें 263 सीटें बीजेपी जीत चुकी हैं और 42 पर वह आगे चल रही है. उधर, BJP+350 सीटों पर आगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की बात करें तो उसने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है और 10 पर वह आगे चल रही है. BJP ने उत्तर प्रदेश में माया-अखिलेश के महागठबंधन का भी चलने दिया और बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर राजद का सूपड़ा साफ़ कर दिया.

Election Results 2019 Live Updates:

- यूपी: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान जीते. इनके खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह चुनाव लड़ रहे थे.
- सिक्किम विधानसभा चुनाव: 32 सीटों में से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें मिली हैं.
- भाजपा ने 290 सीटों पर जीत हासिल की और 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 50 सीटें जीती हैं और दो पर आगे बनी हुई है.
- स्पेन में जश्न मनाते भाजपा समर्थक

- महाराष्ट्र: उत्तर मुंबई से गोपाल शेट्टी, मुंबई उत्तर मध्य से पूनम महाजन और मुंबई उत्तर पूर्वी सीट से मनोज कोटक ने जीत हासिल की.
- महाराष्ट्र: शिवसेना के दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, उत्तर पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर और दक्षिण मध्य मुंबई सीट से राहुल रमेश शेवाल ने जीत हासिल की है.
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर सीट से दो लाख से ज्यादा वोटों से वीट हासिल की है.
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने क्रमशः मैनपुरी और आजमगढ़ लोकसभा सीटें पर जीत हासिल कर ली है.
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा 1445 मतों से जीत गए
तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर की हैट्रिक, लगभग एक लाख वोटों से जीते
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार किरण खेर  46,970 वोटों से जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को पराजित किया है.
लोकसभा चुनाव में अब तक घोषित परिणामों के मुताबिक कुल 542 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 282 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है और 21 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 50 सीटों पर विजयी हुई है और 2 पर आगे चल रही है.
बिहार के कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस के तारिक अनवर को 57203 वोटों के अंतर से पराजित किया.
यूपीए की अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर 167178 मतों से जीत हासिल की.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक होगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि 'मुझे खुशी है कि राहुल जी ने पीएम के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है. अमेठी के लोगों ने वोटों के माध्यम से हम पर अपना विश्वास दिखाया है और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मैं पिछली बार हारने के बाद उनके साथ पांच साल से काम कर रही हूं. लेकिन इस बार जीतने के बाद अब मैं फिर से उनकी सेवा करूंगी.'

झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री बीजेपी के जयंत सिन्हा  479548 मतों से विजयी हुए.

मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 36822 वोटों से पराजित कर दिया है.
यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव को पराजित कर दिया.
मुरैना से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 1,13,341 मतों के अंतर से हराया.
मथुरा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब 2.93 लाख वोटों से हराया.
यूपी की हाईप्रोफाइल अमेठी सीट पर BJP की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया.
452 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी 271 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और NDA 351 सीटों पर आगे चल रही है.
कुछ लोग पन्ना प्रमुख से लेकर राष्ट्रीय प्रमुख तक सबको फिर से अभिनंदन करता हूं : पीएम मोदी

मैं सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे समय का पल-हल और शरीर का कण-कण देशवासियों के लिए है : पीएम मोदी
मैें मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा : पीएम मोदी
आपने फिर से जो मुझे काम दिया है, मैं विश्वास दिलाता हूं आने वाले दिनों में बदनीयत से या बद इरादे से कोई काम नहीं करूंगा : पीएम मोदी

मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने इस फकीर की झोली तो भर दी है, मैं इसके पीछे की भावनाओं को भली-भांति समझता हूं : पीएम मोदी
सरकार भले बहुमत से बनी हो, लेकिन देश सर्वमत से चलता है, हमें आगे देखना है, हमें सबको साथ लेकर चलना है : पीएम मोदी
प्रचंड बहुमत विश्व को अचंभित करने वाली घटना है : पीएम मोदी 

इस देश में अब सिर्फ दो ही जातियां रहने वाली हैं, एक गरीब, दूसरी जाति है जो देश को गरीबी से मुक्त कराना चाहते हैं : पीएम मोदी
2014 से 2019 तक आते-आते सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह करने का हिम्मत नहीं कर पाया : पीएम मोदी
यह उस शख्स की विजय जिसको घर मिला है, 2022 तक सबको घर मिलने वाला है : पीएम मोदी
यह उस बीमार की विजय है जिसका ईलाज अब संभव हो पाया है, यह विजय देश किसान की विजय है. यह 40 करोड़ असंगठित कामगारों की विजय है, जिनके लिए सरकार ने पेंशन शुरू की है. : पीएम मोदी

यह मोदी की विजय नहीं, देश में ईमानदार के लिए तड़पते हुए आशा आकांक्षाओं की विजय है : पीएम मोदी
हम दो से दोबारा आने तक न हमने आदर्शों को खोया और न कभी नम्रता खोई : पीएम मोदी

हम कभी दो भी हुए थे, लेकिन हम कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए, न रुके, न थके और आज दोबारा आ गए : पीएम मोदी 
हम इस विजय को जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं, सभी विजेताओं को बधाई देता हूं. चाहे किसी भी दल को हों, किसी भी प्रांत हों. देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधे मिलाकर काम करेंगे. हम इस विश्वास के साथ सबको शुभकामनाएं देता हूं : पीएम मोदी

आज कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान हुआ, लोकतंत्र हुई, जनता जनार्दन विजयी हुई है : पीएम मोदी

जब महाभारत का युद्ध खत्म हुआ तो भगवान कृष्ण से पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वही जवाब जनता दिया है. मैं भगवान कृष्ण ने कहा था कि वह सिर्फ हस्तिनापुर के लिए खड़ा था. जनता ने कहा  हम भारत के लिए खड़े थे. 

मैं चुनाव आयोग को, सुरक्षा बलों को इस लोकतंत्र के उत्सव की व्यवस्था को संभालने वाले सभी को बधाई देता हूं : पीएम मोदी
पूरे विश्व को भारत की लोकतांत्रिक शक्ति पहचानना होगा : पीएम मोदी

लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास में यह आंकड़ा सबसे बड़ी घटना है : पीएम मोदी

नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए गए थे, आज हम देख रहे हैं देश की जनता ने इस फकीर को झोली को भर दिया : पीएम मोदी

जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए जान गंवाई है उनको श्रद्धांजलि :  अमित शाह
जब तीन राज्यों के चुनाव हुए थे, तब मैंने क्या कहा था कि कांग्रेस जीती जरूर है लेकिन बीजेपी हारी नहीं है : अमित शाह 
बंगाल में अत्याचार के बाद भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है : अमित  शाह
मैं आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं : अमित शाह
मैं चंद्रबाबू नायडू को सलाह देता हूं कि इतना परिश्रम अगर वोट पाने में किया होता तो खाता खुल जाता : अमित शाह
दो दिन पहले एग्जिट पोल  के रुझान आए तो कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ : अमित शाह
यह पीएम मोदी की लोकप्रियता की जीत  है : अमित शाह
उत्तर प्रदेश में भी 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं : अमित शाह
17 राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं : अमित शाह
  इस महाविजय के नायक पीएम मोदी हैं : अमित शाह
इतने लंबे चुनाव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का परिश्रम प्रचंड बहुमत का कारण बना. पीएम मोदी की रैलियां जीत का आधार बनी : अमित शाह
बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह ने शुरू किया संबोधन
1- आजादी के बाद ऐतिहासिक विजय मिली है. मैें सबसे पहले देश की जनता को धन्यवाद करता हूं. 
2- यह विजय देश की विजय है. यह 12 करोड़ कार्यकर्ताओं की विजय है. 

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उमड़े कार्यकर्ता
पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, दोनों हाथ उठाकर अभिवादन किया स्वीकार

कांग्रेस प्रत्याशी आधिर रंजन चौधरी बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी कैंडिडेट अपूर्वा सरकार से 78545 वोटों से आगे चल रहे हैं.
वर्धवान पूरबा लोकसभा सीट पर TMC उम्मीदवार सुनील कुमार मंडल आगे चल रहे हैं.

तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'जनादेश का सम्मान करते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी को जीत की हार्दिक बधाई देता हूं. आशा करते हैं कि इस कार्यकाल में रोजगार, कृषि, विकास और अर्थव्यवस्था पर ध्यान देकर प्रधानमंत्री जी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे'
मैं जनता का फैसला स्वीकार करता हूं : दिग्विजय सिंह
पीएम मोदी ने ट्विटर से 'चौकीदार' शब्द हटाया, कहा- इस भावना को अगले चरण तक ले जाना है.

हमारी लड़ाई विचारधारा को लेकर है, कार्यकर्ता घबराए नहीं, हम मिलकर लड़ेंगे : राहुल गांधी

मैं इन नतीजों पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा. पूरी बात कांग्रेस वर्किंग कमेटी में होगी : राहुल गांधी
अमेठी में स्मृति ईरानी जीत गई हैं. मैं चाहता हूं कि प्यार से अमेठी की जनता की देखभाल करें : राहुल गांधी
क्या गलत हुआ है इस पर मैं आज कुछ नहीं कहूंगा, आज ही रिजल्ट आया है, इस पर आज मैं टिप्पणी नहीं करूंगा : राहुल गांधी
मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देता हूं : राहुल गांधी
मैं नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, जनता मालिक है जनता ने साफ फैसला दिया है : राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश की बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अक्षयवर लाल विजयी घोषित कर दिये गये हैं. 
महाराष्ट्र में अशोक चह्वाण 32410 वोटों से पीछे
पश्चिम बंगाल में  तृणमूल कांग्रेस: 23, भाजपा: 18, कांग्रेस: 01

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी को दी बधाई

बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर ने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2,67,979 मतों से हराया.
बीजेपी प्रत्याशी जय पांडा केंद्रपाड़ा सीट से 45027 वोटों से पीछे
बीजेपी ने 4 सीटें जीतीं, 294 सीटों पर चल रही है आगे, पीएम मोदी ने मंत्रियों से 100 दिन का प्लान तैयार करने को कहा
हम गुलबर्गा सीट पर आए परिणाम को स्वीकार करते हैं, हम अपनी गलतियों पर चर्चा करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे

यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा : लालकृष्ण आडवाणी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यह मोदी जी के नेतृत्व की जीत है
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह, हजारों कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद
हुगली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं. इसी सीट के अंतर्गत आने वाले सिंगूर से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक ममता बनर्जी ने राज्य की सत्ता से वाम मोर्चा सरकार को उखाड़ फेंका था.

शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बाद बठिंडा सीट से आगे चल रही हैं.
भाजपा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी अमृतसर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गुरजीत औजला से 43922 मतों से पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
अमित शाह ने बीजेपी की जीत पर कहा
बीजेपी अपने दम पर 300 सीटों के पास पहुंची, कांग्रेस सिर्फ 53 सीटों के आसपास
बीजेपी-297 और कांग्रेस 53 सीटों पर आगे
चंद्रबाबू नायडू आज शाम को आंध्र प्रदेश के सीएम के पद से इस्तीफा देंगे
तेलंगाना में सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता बीजेपी प्रत्याशी डी. अरविंद से 31 हजार वोटों से पीछे

पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीति कौर अकाली दल  प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखरा से 38,000 वोटों से आगे चल रही हैं.
 सनी देओल (Sunny Deol) 1,91,239 वोटों से गुरदासपुर सीट पर आगे चल रहे हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानहू ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- हम भारत और इजरायल के बीच दोस्ती और मजबूत करेंगे
सिंहभूम से कांग्रेस की गीता कोड़ा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद लक्ष्मण गिलुआ से 41464 मतों से आगे चल रही हैं.
खूंटी से कांग्रेस के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से 8202 मतों से बढ़त बना ली है.
लोहरदगा में केन्द्रीय आदिवासी कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से 3457 मतों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. पहले वह सुखदेव भगत से पीछे चल रहे थे.
राजमहल (सुरक्षित) सीट से भाजपा के हेमलाल मुर्मू झामुमो के निवर्तमान सांसद विजय हंसदा से 1,709 मतों से आगे चल रहे हैं.
चतरा से भाजपा के सुनील कुमार सिंह राष्ट्रीय जनता दल के सुभाष प्रसाद यादव से 52973 मतों से आगे चल रहे हैं.
 धनबाद से भाजपा के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह कांग्रेस के बिहार से आये कीर्ति आजाद से 43,381 मतों से आगे चल रहे हैं.
दुमका से आश्चर्यजनक रूप से भाजपा के सुनील सोरेन महागठबंधन के मुख्य सदस्य झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन उर्फ गुरु जी से 16,737 मतों से आगे चल रहे हैं.
गिरिडीह से भाजपा समर्थित आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के नेता झारखंड के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी झामुमो के जगन्नाथ महतो से 42,714 मतों से आगे चल रहे हैं.
 गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा के निशिकांत दूबे झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव से 5,580 मतों से आगे चल रहे हैं.
हजारीबाग से केन्द्रीय मंत्री भाजपा के जयंत सिन्हा कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू से 58,259 मतों से आगे चल रहे हैं.
जमशेदपुर से भाजपा के विद्युतवरण महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंपई सोरेन से 97,199 मतों से आगे चल रहे हैं.
कोडरमा से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से 78,185 मतों से आगे चल रही हैं.
 पलामू से भाजपा के निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम राष्ट्रीय जनता दल के घूरन राम से 60518 मतों से आगे चल रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा शानदार प्रदर्शन करती प्रतीत हो रही है और इसने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 16 पर बढ़त बना ली है.
चंडीगढ़ में किरण खेर को अब तक 14654 और पवन बंसल को 13140 वोट मिले हैं.
जगन मोहन रेड्डी 30 मई को आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे
केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर मतगणना जारी है

यूडीएफ कांग्रेस 15 
आईयूएमएल 02 
केसी (एम) 01
आरएसपी 01
एलडीएफ माकपा 01

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो आसनसोल में तथा एस.एस. अहलूवालिया बर्दवान-दुगार्पुर सीट पर मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं.
मथुरा लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद हेमामालिनी तीसरे दौर की गिनती पूरी होने तक अपने निकटतम प्रत्याशी रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह से 22873 मतों से आगे चल रही हैं. 
अंबाला में रत्नलाल कटारिया 77995 वोट से आगे भिवानी से धर्मबीर डेढ़ लाख वोट से और फरीदाबाद में कृष्ण लाल गुज्जर 11354 वोट से आगे चल रहे हैं.
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की जीत लगभग तय है.

विपक्ष के प्रमुख चेहरों में शरद यादव (मधेपुरा), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब), लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार (सासाराम), जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (बेगूसराय), रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (काराकाट), विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी (खगड़िया) और हम(एस) प्रमुख जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती से पीछे चल रहे हैं.

 
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (पटना साहिब), राधा मोहन सिंह (पूर्वी चंपारण), गिरिराज सिंह (बेगूसराय), आरके सिंह (आरा), अश्विनी कुमार चौबे (बक्सर), राजीव प्रताप रूढ़ी (सारण), चिराग पासवान (जमुई), रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस (हाजीपुर) राजग के उन प्रमुख चेहरों में से हैं, जो अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं.

बिहार की 40 में से 38 सीटों पर सत्तारुढ़ राजग के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 
लद्दाख सीट से बीजेपी प्रत्याशी जामयंग शेरिंग नामग्याल को पीछे कर अब निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन आगे चल रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार जय पांडा ओडिशा के केंद्रपारा लोकसभा सीट से 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र-बारामती से एसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं.

औरंगाबाद में निर्दलीय प्रत्याशी फुलारे सुरेश आगे चल रहे हैं.
आज शाम होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी लेंगे हिस्सा
लद्दाख सीट से बीजेपी प्रत्याशी जामयंग शेरिंग नामग्याल को पीछे कर अब निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन आगे चल रहे हैं.
बीजेपी 280 सीटों पर आगे, कांग्रेस 57 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएसी 24 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 17 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी आगे

उत्तर प्रदेश की बंदायू सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे, सपा के धर्मेन्द्र यादव पीछे

तमिलनाडु में डीएमके को भारी बढ़त, कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू
सहारनपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान आगे चल रहे हैं. 
प्रियंका गांधी पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 2बजे  और पीएम मोदी 5 बजे पहुंचेंगे बीजेपी ऑफिस

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 24 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 17 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करीब दो बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और पीएम मोदी करीब पांच बजे पहुंचेंगे
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस अध्यक्ष शशि थरूर 13 हजार वोटों से आगे
पीएम मोदी की मां ने देश को दिया धन्यवाद
बागपत से राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी 2358 वोट से पीछे चल रहे हैं
नबरंगपुर में बीजद के रमेश माझी भाजपा के बलभद्र माझी से 114 और संबलपुर में बीजद उम्मीदवार नलिनी कांता प्रधान भाजपा उम्मीदवार नीतेश गंग देव से 677 मतों से आगे हैं.
कोरापुट में बीजद उम्मीदवार कौशल्या हिकाका कांग्रेस उम्मीदवार सप्तगिरि शंकर उलाका से 226 मतों से आगे 
क्योंझर में बीजद उम्मीदवार चांदरानी मुर्मू भाजपा उम्मीदवार अनंत नायक से 329 मतों से आगे
कंधमाल में बीजद उम्मीदवार अच्युतानंद सामंत भाजपा के खराबेला स्वेन से 756 मतों से आगे, 

कालाहांडी में भाजपा के बसंत कुमार पांडा बीजद के पुष्पेंद्र सिंह देव से 195 वोटों से आगे
जाजपुर में बीजद उम्मीदवार शर्मिष्ठा सेठी भाजपा उम्मीदवार अमिय कांत मलिक से 513 मतों से आगे
ढेंकनाल में बीजद उम्मीदवार महेश साहू भाजपा उम्मीदवार रुद्र नारायण पाणि से 1,349 मतों से आगे
बालंगीर लोकसभा सीट से भाजपा की संगीता कुमारी सिंह देव बीजद उम्मीदवार नारायण सिंह देव से 727 मतों से आगे हैं. 

बारगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजद उम्मीदवार प्रसन्ना आचार्य भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश पुजारी से 358 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

ओडिशा में बीजद प्रत्याशी प्रमिला बिसोयी भाजपा उम्मीदवार अनिता सुभदर्शिनी से 852 मतों से आगे.
हरियाणा के रोहतक सीट से रोहतक से कांग्रेस के दिपेन्द्र हुड्डा आगे
हरियाणा की हिसार से बीजेपी आगे

महाराष्ट्र में बीजेपी+-39, कांग्रेस गठबंधन-8 और निर्दलीय-1



 गुजरात में सभी 26 सीटों में 25 बीजेपी आगे चल रही है. 


  • झारखंड की दुमका सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्‍मीदवार शिबू सोरेन आगे.
  • चतरा से बीजेपी के सुनील कुमार सिंह आगे.
  • राजमहल से बीजेपी के हेमलाल मुर्मू आगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट से 125000 वोटों से आगे
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बहावलपुर में मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.
तृणमूल के बिनय चंद्र बर्मन जलपाईगुड़ी में और बंगाली फिल्म स्टार देव घाटल में बढ़त बनाए हुए हैं.


 
मथुरापुर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आगे चल रही है.

टीएमसी 23 सीटों पर, बीजेपी 16 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है.
 लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर, सेंसेक्स 40 हजार से पार, एनडीए 328 सीटों पर आगे 
 लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर, सेंसेक्स 40 हजार से पार
बिहार में एनडीए गठबंधन 40 में से 29 सीट से आगे, झारखंड की 14 सीट में से एनडीए 11 सीट पर आगे
  • दक्षिण दिल्ली से आप के राघव चड्ढा 30755 वोटों से पीछे चल रहे हैं
  • पूर्वी दिल्ली से आप की आतिशी लगातार तीसरे नंबर पर चल रही है
  • उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंस राज हंस 46,379 वोट से आगे
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी करीब 30000 वोटों से आगे चल रहे हैं
उलुबेरिया सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सजदा अहमद भाजपा के जॉय बनर्जी से 920 वोट से आगे हैं.
कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा के निशीथ प्रमाणिक तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार परेश चंद्र अधिकारी से 1225 मतों से आगे हैं. वहीं, हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की लॉकेट चटर्जी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्न डी नाग से 2175 वोट से आगे चल रही हैं.    
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शुरुआती रुझानों में आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुनमुन सेन से 3448 मतों से आगे चल रहे हैं
उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
  1. फैजाबाद से भाजपा के उम्मीदवार लल्लू सिंह आगे
  2. गोंडा से भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया आगे
  3. श्रावस्ती से बसपा के राम शिरोमणि आगे
  4. कैसरगंज सीट से भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह आग
  5. बाराबंकी से भाजपा के उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत आगे
  6. उन्नाव से भाजपा के साक्षी महाराज आगे
  7. मिसरिख से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार रावत आगे
  8. हरदोई से भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश आगे
  9. सीतापुर से भाजपा के राजेश वर्मा आगे

उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
  1. गाजीपुर से बसपा उम्मीदवार अफजल अंसारी आगे
  2. बलिया से सपा के सनातन पांडे आगे
  3. सलेमपुर से भाजपा के रविंदर आगे
  4. घोसी से बसपा उम्मीदवार अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल राय आगे
  5. लांलगंज से बसपा उम्मीदवार संगीता आजाद आगे
  6. देवरिया से भाजपा उम्मीदवार रमापति राम त्रिपाठी आगे
  7. कुशीनगर सीट से भाजपा के विजय कुमार दुबे आगे
  8. बस्ती से बसपा उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी आगे
  9. अंबेडकर नगर से बसपा उम्मीदवार रितेश पांडे आग
  10. सुल्तानपुर से बसपा उम्मीदवार चंद्र भद्र सिंह सोनू आगे मेनका गांधी पीछे

उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
  • अमरोहा से बसपा के कुंवर दानिश अली आगे
  • मेरठा से बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब आगे
  • बुलंदशहर से भाजपा के भोला सिंह आगे
  • हाथरस से भाजपा के राजवीर दिलेर आगे
  • मथुरा से आरएलडी उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र आगे, हेमा मालिनी पीछे हो गई हैं. 
  • फिरोजाबाद से भाजपा के डॉ. चंद्र सेन जादोन आगे.
  • इटावा से सपा के कमलेश कुमार आगे 
  • जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा आगे
  • फूलपुर से भाजपा केशरी देवी पटेल
  • भदोही से भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद आगे

उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
  • सहारनपुर से बसपा उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान आगे 
  • कैराना से सपा की तबस्सुम बेगम आगे
  • मुजफ्फरनगर से भाजपा के संजीव कुमार बालियान आगे
  • बिजनौर से बसपा के मलूक नागर आगे
  • नगीना से  बसपा के गिरीश चंद्र आगे
  • मुरादाबाद से सपा के डॉ. एस थसन आगे


सीएम कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्‍याशी नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा सीट से पिछड़ने के बाद आगे हो गए हैं.
जबलपुर सीट पर अब कांग्रेस के विवेक तन्‍खा ने बढ़त हासिल कर ली है. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष राकेश सिंह पिछड़ गए हैं. 
नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने अब 16 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी 5 सीट पर आगे चल रही है.
सनी देयोल को अब तक 27453 और कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 16951 मत मिले हैं.
तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम शिवगंगा सीट से आगे
पंजाब में कांग्रेस 8 सीटों पर आगे, बीजेपी+अकाली 2 सीट पर आगे, आम आदमी पार्टी 1 सीटों पर आगे
नागपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कांग्रेस उम्मीदवार ने पीछे छोड़ा.
दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है

हरियाणा में बीजेपी सभी 10 सीटों पर आगे चल रही है.
बिहार में 36, यूपी में 65, राजस्थान में 18, महाराष्ट्र  में बीजेपी+ शिवसेना-40, झारखंड में बीजेपी+10, गुजरात में बीजेपी 24 सीटों पर आगे
- बारामुला से निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद आगे चल रहे हैं.
पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट संबित पात्रा पीछे चल रहे हैं.
झारखंड
  • कोडरमा से बीजेपी की अन्‍नपूर्णा देवी आगे
  • जमशेदपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार बिद्युत बरन महतो आगे.
  • गोड्डा से बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे.
  • पलामू से बीजेपी के विष्‍णु दायाल राम आगे.
 पश्चिम बंगाल : टीएमसी के प्रत्याशी डायमंड हार्बर सीट से आगे चल रहे हैं.
बिहार : पाटलीपुत्र सीट से राजद उम्‍मीदवार मीसा भारती ने बीजेपी उम्‍मीदवार रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ा.
बाहरी मणिपुर में बीजेपी और भीतरी मणिपुर से कांग्रेस आगे
अरुणाचल प्रदेश में दोनों सीटों पर आगे.


 त्रिपुरा पश्चिम से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक और पूर्व से भी बीजेपी की रेबती त्रिपुरा आगे चल रही हैं.

भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ने इस समय अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पर तीन हजार वोट की  बढ़त बना ली है.
छिंदवाडा सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ एक हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. 

उत्तर गोवा में बीजेपी उम्मीदवार श्रीपद येस्सो नाइक आगे चल रहे हैं.

दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार एडवोकेट एन. सवाईकर आगे चल रहे हैं.

बिहार की पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को पीछे छोड़ा
ओडिशा :  शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 12 सीटों पर बढ़त बना ली है और अभी नवीन पटनायक की पार्टी 8 सीटों पर आगे है.

पहले राउंड में वाराणसी से पीएम मोदी 11 हजार वोटों से आगे
शुरुआती रुझानों में एनडीए को बहुमत, 282 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश सीटों का हाल

  • हमीरपुर से भाजपा कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल आगे
  • जालौन से भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह वर्मा आगे
  • फर्रुखाबाद से बसपा के मनोज अग्रवाल आगे हैं.
  • फिरोजाबाद से पीएसपीएल के शिवपाल सिंह यादव आगे
  • फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राजबब्बर आगे हो गए हैं.
  • अलीगढ़ से भाजपा के सतीश कुमार गौतम आगे
  • गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के महेश शर्मा आगे
  • खीरी से भाजपा के अजय कुमार आगे
  • धौरहरा से भाजपा की रेखा वर्मा आगे
  • बहराइच से भाजपा की अक्षयबर लाल आगे
  • चंदौली से भाजपा के महेंद्र नाथ पांडे आगे

- उत्तर प्रदेश की सीटों हाल

  • रामपुर से निर्दलीय उम्मीदवार हनीफ खान आगे
  • बांसगांव से भाजपा उम्मीदवार कमलेश पासवान आगे
  • डुमरियागंज से भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल आगे.
  • मिर्जापुर से कांग्रेस ललितेशपति त्रिपाठी आगे
  • कौशाम्बी से सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज आगे
  • अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर आगे
  • फतेहपुर से भाजपा की निरंजन ज्योति आगे
  • बांदा से भाजपा के आरके सिंह पटेल आगे

  • बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं.
  • बिहार के जहानाबाद सीट से राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्‍मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं.
पंजाब में कांग्रेस को बढ़त, कर्नाटक में बीजेपी आगे
 झारखंड की हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्‍हा आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड 
  • टिहरी गढ़वाल सीट से बसपा उम्मीदवार सत्यपाल आगे
  • हरिद्वार सीट से भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक आगे
  • अल्मोड़ा से भाजपा के अजय टमटा आगे
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर से भाजपा के अजय भट्ट आगे

मध्य प्रदेश 
  • भोपाल : प्रज्ञा ठाकुर 3 हजार वोटों से आगे
  • गुना  : ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे
  • छिंदवाड़ा : नकुलनाथ पीछे


महाराष्ट्र
  • बारामती से एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले, 
  • शिरूर से डॉ. अमोल रामसिंह, 
  • मढ़ा से संजयमामा शिंदे, 
  • कोल्हापुर से धनंजय महाडिक आगे चल रह हैं.
  • सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे आगे चल रहे हैं.

वाराणसी से पीएम मोदी पीछे, अमेठी से राहुल गांधी पीछे 

उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
  • अमेठी सीट से स्मृति आगे राहुल गांधी पीछे
  •  मैनपुरी से मुलायम सिंह आगे
  • आगरा से बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी आगे
  • मथुरा से हेमा मालिनी आगे
  • फतेहपुर सीकरी से भाजपा के राजकुमार चाहर आगे चल रहे हैं.
  • सहारनपुर से भाजपा के राघव लखनपाल आगे
  • बिजनौर से भाजपा की राजा भारतेंद्र सिंह आगे
  • आंवला से भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप आगे

गुजरात : सुरेंद्रनगर से कांग्रेस उम्मीदवार कोली पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार मुंजापारा को किया पीछे और अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी आगे चल रहे है.
बिहार 
- गया से जेडीयू के विजय कुमार आगे चल रहे हैं.
- वाल्‍मीकि नगर से जेडीयू उम्‍मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो आगे.
मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे
अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे
वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे
गुजरात

शुरुआती रुझानों में कच्छ, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा, पंचमहल, अहमदाबाद पूर्व, वडोदरा, दाहोद, भरूच, बारडोली, सूरत, वलसाड, नवसारी में बीजेपी आगे चल रही है. पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश ठाकोर और आणंद से कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई एम सोलांकी आगे चल रहे हैं.
एनडीए- 160 और यूपीए-60 सीटों पर आगे
बिहार की सुपौल सीट से जेडीयू के दिलेश्‍वर कामैत आगे.
उत्तर प्रदेश की सीटें
  • मेरठ से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल आगे हैं
  • मुरादाबाद से भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार आगे
  • बागपत से भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह आगे
  • अमेठी लोकसभा सीटे से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.
  •  लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं.
  • अकबरपुर से भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले आगे चल रहे हैं.
  • प्रतापगढ़ से भाजपा के संगम लाल गुप्ता आगे चल रहे हैं.
एनडीए-145 और यूपीए-566 सीटों पर आगे

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019  West Bengal Election Results 2019  Bihar Election Results 2019  Delhi Election Results 2019  Jharkhand Election Results 2019  Gujarat Election Results 2019  Haryana Election Results 2019  Madhya Pradesh Election Results 2019  Maharashtra Election Results 2019  Punjab Election Results 2019  Rajasthan Election Results 2019  Odisha Election Results 2019  Andhra Pradesh Election Results 2019  Arunachal Pradesh Election Results 2019  Assam Election Results 2019  Chhattisgarh Election Results 2019  Goa Election Results 2019  Himachal Pradesh Election Results 2019  Jammu & Kashmir Election Results 2019  Karnataka Election Results 2019  Kerala Election Results 2019  Manipur Election Results 2019 Meghalaya Election Results 2019  Mizoram Election Results 2019  Nagaland Election Results 2019  Sikkim Election Results 2019  Tamil Nadu Election Results 2019  Telangana Election Results 2019  Tripura Election Results 2019  Uttarakhand Election Results 2019  Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 Chandigarh Election Results 2019  Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019  Daman & Diu Election Results 2019  Lakshadweep Election Results 2019  Puducherry Election Results 2019 


कर्नाटक में बीजेपी 21 सीटों पर आगे और यूपीए 5 सीटों पर आगे है
एनडीए 127 और यूपीए 51 सीटों पर आगे
भोपाल सीट से  प्रज्ञा ठाकुर आगे चल रही हैं.
गुजरात में बीजेपी 19 सीटों पर आगे

हरियाणा में बीजेपी-1 और उत्तर प्रदेश में बीजेपी-6 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल में बीजेपी 2  सीटों पर आगे
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कांकेर और बस्तर में कांग्रेस प्रत्याशी

एनडीए 25 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
एनडीए-20 और यूपीए 7 सीटों पर आगे
एनडीए-13, यूपीए-4 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझान में बीजेपी-4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
बीजेपी 3 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
वोटों की गिनती शुरू, कांग्रेस 2 और बीजेपी 1 सीट से आगे
पीएम मोदी की अगवानी के  लिए 20000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पहुंचने का दिया गया निर्देश 
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं 


बीजेपी मुख्यालय में चल रहा है हवन

उत्तराखंड में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी

राज्‍यवार चुनाव परिणाम


Andhra Pradesh Election Results 2019  Arunachal Pradesh Election Results 2019  Assam Election Results 2019  Bihar Election Results 2019  Chhattisgarh Election Results 2019  Goa Election Results 2019  Gujarat Election Results 2019 Haryana Election Results 2019  Himachal Pradesh Election Results 2019  Jammu & Kashmir Election Results 2019 Jharkhand Election Results 2019  Karnataka Election Results 2019  Kerala Election Results 2019  Madhya Pradesh Election Results 2019  Maharashtra Election Results 2019  Manipur Election Results 2019  Meghalaya Election Results 2019 Mizoram Election Results 2019  Nagaland Election Results 2019  Odisha Election Results 2019  Punjab Election Results 2019  Rajasthan Election Results 2019  Sikkim Election Results 2019  Tamil Nadu Election Results 2019  Telangana Election Results 2019  Tripura Election Results 2019  Uttarakhand Election Results 2019  Uttar Pradesh Election Results 2019  West Bengal Election Results 2019  Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019  Chandigarh Election Results 2019  Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019  Daman & Diu Election Results 2019  Delhi Election Results 2019  Lakshadweep Election Results 2019   Puducherry Election Results 2019

अपने लोकसभा क्षेत्र का Election Results 2019 यहां देखें 

असम के गुवाहाटी में मतगणना स्थल के बाहर की तस्वीर
केरल के वायनाड से तस्वीरें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं
केरल में तिरुवनंतपुरम से बीजेपी प्रत्याशी कुमन्नम राजशेखरन ने कहा, 'राज्‍य के विकास और यहां के लोगों के कल्‍याण के लिए मुझे लगता है कि केरल को दिल्‍ली में एनडीए सरकार के साथ जाना चाहिए.
कर्नाटक : हासन से जेडीएस उम्‍मीदवार निखिल कुमारस्‍वामी ने मैसूर के चामुंडेश्‍वरी मंदिर में पूजा की.
कर्नाटक : बेंगलुरु के एक मतगणना केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा. 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती.
केरल में तिरुवनंतपुरम से बीजेपी प्रत्याशी कुमन्नम राजशेखरन ने अय्यागुरु आश्रम थायकौड में पूजा अर्चना की. राजशेखरन का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रत्याशी सी दिवाकरन से है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
मध्य प्रदेश के भोपाल की तस्वीर
एनडीटीवी पर देखें सबसे तेज लोकसभा चुनाव के नतीजे
- मतगणना सुबह आठ बजे से होगी शुरू.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Election Results, Lok Sabha Election Results 2019, India Election Results 2019, General Election Results 2019, Election Result News, इलेक्शन रिजल्ट, इलेक्शन रिजल्ट लाइव टुडे, Rahul Gandhi, Smriti Irani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com