विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2019

शिवराज सिंह चौहान बोले, यह मत सोचिए कि 'मामा' कमजोर हो गया, MP में जीतेंगे इतनी सीटें...

हाल ही में हुए चुनाव में मध्यप्रदेश की सत्ता गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह ना सोचें कि 'मामा' कमजोर हो गया है.

शिवराज सिंह चौहान बोले, यह मत सोचिए कि 'मामा' कमजोर हो गया, MP में जीतेंगे इतनी सीटें...
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

हाल ही में हुए चुनाव में मध्यप्रदेश की सत्ता गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि यह ना सोचें कि 'मामा' कमजोर हो गया है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य में 29 लोकसभा सीटों में से कम से कम 27 पर जीतेगी. चौहान को 'मामा' भी कहा जाता है. उन्होंने दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा की 'युवा विजय संकल्प महारैली' में कहा कि कांग्रेस ने राज्य में बेशक सरकार बना ली हो, लेकिन उनकी सरकार 'किसी भी समय' गिर सकती है क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, 'यह मत सोचिए कि 'मामा' कमजोर हो गया है. मैं वादा करता हूं कि हम आगामी चुनावों में 29 लोकसभा सीटों में से कम से कम 27 सीटें जीतेंगे जैसा कि हम 2014 में जीते थे.'

शिवराज सिंह चौहान के इस वीडियो संदेश के निकाले जा रहे हैं कई राजनीतिक मायने

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए चौहान ने दावा किया कि भाजपा भी 'पंगु' सरकार बना सकती थी लेकिन उसने फैसला किया कि वह भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. चौहान ने कोलकाता में शनिवार को विपक्षी नेताओं की सभा का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने इसे 'भानुमति का कुनबा' बताते हुए कहा कि 'महागठबंधन' की योजना बना रही पार्टियों के बीच एक नेता को लेकर कोई सर्वसम्मति नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह बिना दूल्हे के शादी की तरह है. दूसरी तरफ हमारे पास रणभूमि में हमारा नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक नेता है.' 

रमन सिंह-शिवराज सिंह के राज में खर्चे पर कैग ने उठाए गंभीर सवाल!

'युवा विजय संकल्प महारैली' दिल्ली भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दो महीने में आयोजित बड़ी रैलियों की श्रृंखला में पांचवीं रैली है. बहरहाल, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद नहीं हुए. रैली में दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने मंच से चेतावनी दी कि इस बात की जांच की जाएगी वे कौन लोग थे जो नेताओं के भाषणों के दौरान उठकर जा रहे थे. इस बीच, दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव ने दावा किया कि कार्यक्रम में 20,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा, 'लोग आ रहे थे और जा रहे थे लेकिन कुर्सियां भरी हुई थीं.' यादव ने बताया कि युवा मोर्चा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के 40 फुट लंबे पुतले जलाने की योजना बनाई थी. शहर में खराब वायु गुणवत्ता के कारण ऐसा नहीं किया गया.

मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी नेता की हत्या, शिवराज ने 'बड़ी साजिश' बता CM कमलनाथ को दी यह चेतावनी

रैली में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. गोयल ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने शहर को 'बर्बाद' कर दिया. दिल्ली भाजपा के लोकसभा चुनाव सह प्रभारी जयभान पवईया ने छात्रों से विपक्ष के 'अच्छे दिन' के नारों की खिल्ली उड़ाने की चुनौती का सामना करने के लिए अपने तर्क मजबूत करने और मोदी सरकार की उपलब्धियों के साथ इसका जवाब देने के लिए कहा.

VIDEO: कांग्रेस को शर्म आती है तो मैं गाऊंगा वंदे मातरम- शिवराज चौहान

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com