लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दक्षिण दिल्ली की सीट पर कांग्रेस (Congress) की ओर से विजेंदर सिंह को उतारने के बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ तस्वीरों को साझा किया जा रहा है. दोनों ने एक दूसरे को कई बार ट्वीट भी किया है. साल 2016 पहली प्रोफेशनल फाइट जीतने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी थी. सिंह ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर की थी. लेकिन अब सिंह कांग्रेस उम्मीदवार हैं और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से झूठ बोला है.
विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने एनडीटीवी से कहा, 'आप किसी की तारीफ करते हैं तो आपको नहीं पता कि नकाब के पीछे क्या है. भाजपा के लिए 2014 की जीत बहुत बड़ी थी.' उन्होंने साथ ही कहा, '15-20 लाख तो वैसे ही खाते में आ जाएंगे. मेरे पास अभी भी यूट्यूब वीडियो है. यह एक झूठ है. विशेषकर गरीब लोगों ने उन पर भरोसा कर लिया था.' साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि वह काला धन वापस लाएंगे, जिससे देश के हर इंसान के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे. सिंह ने कहा, 'वह अपने वादे पूरे नहीं कर सके.'
टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता
कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली से विजेंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रिपोर्ट्स थीं कि कांग्रेस 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार के भाई को इस सीट से उतारने के लिए विचार कर रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कांग्रेस क्यों ज्वाइन की. उन्होंने कहा, 'मेरा विजन, मेरे विचार और मेरी सोच कांग्रेस जैसी है. उनके पास विजन है, योजना है, उनके पास शिक्षित लोग हैं, अच्छे नेता हैं, वो भविष्य के बारे में बात करते हैं, अच्छी चीजों के बारे में बात करते हैं.'
राहुल गांधी ने अमित शाह को बताया 'हत्या आरोपी', तो BJP प्रमुख ने उठाए उनके 'कानूनी ज्ञान' पर सवाल
ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह का कहना है कि गंदे ‘सिस्टम' को झेलने के बाद उसे दुरूस्त करने की मंशा उन्हें राजनीति में खींच लाई है और जुमलेबाजी की बजाय वह लोगों को ‘न्याय' दिलाने के लिए काम करेंगे. ग्यारह बरस पहले बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने विजेंदर पेशेवर सर्किट में भी एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट और ओरिएंटल मिडिलवेट खिताब अपने नाम कर चुके हैं. भारतीय मुक्केबाजी के इस ‘पोस्टर ब्वाय' को कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से भाजपा के रमेश बिधूड़़ी के खिलाफ उतारा है. इसी सीट पर आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को टिकट दिया है.
सफल पेशेवर करियर के बीच राजनीति में आने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं गांव से निकला हूं. एक ड्राइवर का बेटा हूं और मेरे दादा फौजी थे. एक समय हमारे यहां खाने के लाले होते थे लेकिन मैं यहां तक पहुंचा हूं और मुझे पता है कि सिस्टम कैसा है. मौका मिल रहा है इस गंदे सिस्टम को ठीक करने का, तो क्यों नहीं करूंगा.' पूर्वी दिल्ली से भाजपा ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा है. विजेंदर ने कहा कि राजनीति को युवाओं की और साफ सुथरे प्रतिनिधियों की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘आपराधिक रिकार्ड वाले नेता नहीं होने चाहिये जिन पर कई मुकदमे चल रहे हों. राजनीति को साफ सुथरे लोगों की जरूरत है. भगत सिंह ने कहा था कि जब तक युवा राजनीति में नहीं आयेगा, तब तक देश का भला नहीं हो सकता. मैं यहां लोगों की सेवा करने आया हूं.'
वोटिंग के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी
Video: दिग्विजय के मंच से मोदी की तारीफ करने वाला युवक सम्मानित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं