विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

कांग्रेस बोली- वक्त आ चुका है, फैसला आपको करना है, नौकरी चुनना है या पकोड़ा

राहुल गांधी ने 2014 के भाजपा के वादों और राफेल एवं कृषि संकट सहित कई मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस बोली- वक्त आ चुका है, फैसला आपको करना है, नौकरी चुनना है या पकोड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (File Photo)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए पहले चरण के मतदान शुरू होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि अपने और अपने बच्चों के भविष्य का फैसला करने का वक्त आ चुका है. कांग्रेस ने ट्वीट किया है, 'वक्त आ चुका है- अपने और अपने बच्चों के भविष्य का फैसला करने का. पकौड़े तलने से बचने के लिए, शांतिपूर्ण भारत के लिए, किसानों की बेहतरी के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने 2014 के भाजपा के वादों और राफेल एवं कृषि संकट सहित कई मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और जनता से भारत की आत्मा व भविष्य के लिए वोट करने का आह्वान किया.

आयकर छापेमारी पर राजस्व विभाग के जवाब से नाराज हुआ चुनाव आयोग, कहा-यह शिष्टाचार के खिलाफ

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'दो करोड़ नौकरियां नहीं मिलीं, 15 लाख रुपये खाते में नहीं आए, अच्छे दिन नहीं आए. इसके अलावा नौकरी नहीं है, नोटबन्दी हो गई, किसान संकट में हैं. गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया. सूटबूट की सरकार, राफेल, झूठ पर झूठ, अविश्वास, हिंसा, नफरत और डर है.' साथ ही उन्होंने कहा, 'आप आज भारत की आत्मा के लिए वोट करिए. भारत के भविष्य के लिए वोट करिए. अक्लमंदी से वोट करिए.'    आज 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप, कहा- बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की जांच हो

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) ने भी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को मतदान शुरू होने पर देशवासियों से भारी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान!'

साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार इसमें शामिल हो रहे मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.'

पहले चरण की ये हैं 10 VVIP सीटें, जहां दिग्गज नेताओं की दांव पर लगी है प्रतिष्ठा, आज EVM में लॉक होगी "किस्मत"

Video: सहारनपुरः युवा बोले- रोजगार के मुद्दे पर देंगे वोट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com