विज्ञापन
This Article is From May 08, 2019

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने PM मोदी की तुलना 'औरंगजेब' से की, लगाया ये आरोप

कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने मंगलवार को कहा, वाराणसी आने के बाद मैंने देखा कि इस शहर में सैकड़ों मंदिरों को तबाह कर दिया गया. विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपए फीस लगा दी गई.

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने PM मोदी की तुलना 'औरंगजेब' से की, लगाया ये आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फाइल तस्वीर)
वाराणसी:

कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Sanjay Nirupam) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी को 'आधुनिक दिनों का औरंगजेब' बताया है, जिन्होंने वाराणसी में सैकड़ों मंदिरों को तबाह कर दिया. कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने मंगलवार को कहा, 'वाराणसी आने के बाद मैंने देखा कि इस शहर में सैकड़ों मंदिरों को तबाह कर दिया गया. विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपए फीस लगा दी गई. मुझे लगता है कि पीएम मोदी 'मॉडर्न डे के औरंगजेब' हैं. वह उन मंदिरों को नष्ट करने में सफल हुए जिन्हें बनारस के लोगों ने औरंगजेब के क्रूर शासन में बचाया था.'

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की मुंबई इकाई में गुटबाजी, दिल्ली तक पहुंचा मामला

साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं आधुनिक दिनों के औरंगजेब की निंदा करता हूं जिन्होंने भक्तों पर उनके भगवान से मिलने के लिए जाजिया (टैक्स) लगा दिया. हैरानी की बात ये है कि पीएम मोदी हिंदुओं के विश्वास और अधिकारों की सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन मंदिरों को गिराते हैं. मैं उनके इस काम की निंदा करता हूं.' बता दें, संजय निरूपम मुंबई नॉर्थवेस्ट लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्टी के पक्ष का बचाव किया.

ये भी पढ़ें: अमेठी के शख्स ने चुनाव आयोग को भेजी 'खून' से लिखी चिट्ठी, राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से है खफा

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर पीएम मोदी द्वारा किए गए कमेंट पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जिस दिन पीएम मोदी ने राजीव गांधी का नाम लिया, उसी दिन अमेठी में स्मृति ईरानी की 2.5 लाख वोटों से हार सुनिश्चित हो गई थी.' मंगलवार को प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, 'इसी तरह के अहंकार ने दुर्योधन का पतन किया था.'

Video: अमेठी में राहुल और प्रियंका ने साझा किया मंच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: