विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2019

गठबंधन की संभावनाएं खत्म होने के बाद कांग्रेस ने कसी कमर, पूर्व सांसदों को तैयार रहने को कहा- AAP का अभियान भी शुरू

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Congress-AAP Alliance) से गठबंधन की संभावनाएं खत्म होने के बाद कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसदों को तैयार रहने को कहा.

गठबंधन की संभावनाएं खत्म होने के बाद कांग्रेस ने कसी कमर, पूर्व सांसदों को तैयार रहने को कहा- AAP का अभियान भी शुरू
कांग्रेस ने दिल्ली के सभी पूर्व सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में आप-कांग्रेस में नहीं होगा गठबंधन-सूत्र
कांग्रेस ने चुनाव के लिए पूर्व सांसदों को तैयार रहने को कहा
आम आदमी पार्टी ने भी शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन
नई दिल्ली:

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Congress-AAP Alliance) के बीच गठबंधन नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली में कांग्रेस (Congress) को तीन सीटें दे रही थीं, जिसके बदले हरियाणा में तीन सीटें मांग रही थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. बताया जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (Congress-AAP Alliance) को राज्य में एक भी सीट देने से मना कर दिया. जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली है. उधर, कांग्रेस ने भी गठबंधन की संभावनाओं को खत्म करके दिल्ली के सभी पूर्व सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. दक्षिणी दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश कुमार, नई दिल्ली से अजय माकन, पूर्वी दिल्ली से संदीप दीक्षित या शीला दीक्षित, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, चांदनी चौक से कपिल सिब्बल, उत्तरी पूर्वी दिल्ली से जयप्रकाश अग्रवाल और उत्तरी पूर्वी दिल्ली की कांग्रेस सांसद कृष्णा तीरथ के बीजेपी में जाने की वजह से यहां से राजकुमार चौहान लड़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: आप-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कुमार विश्वास का तंज, कहा- हर बार इंकार, लगभग पचासवीं बार...

आम आदमी पार्टी का भी जनसंपर्क अभियान शुरू
उधर, आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसकी औपचारिक शुरुआत उत्तरी पूर्वी दिल्ली से हुई. आम आदमी पार्टी का ये डोर टु डोर कैंपेन है. नाम दिया गया है मेगा जनसंपर्क. लक्ष्य 35 लाख वोटरों तक पहुंचने और उनको पूर्ण राज्य का संदेश देने का है. आम आदमी पार्टी अपने 13 हज़ार बूथ प्रमुखों के जरिये दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों में आज से घर-घर जाकर वोटरों से संवाद करने में जुटी है. उत्तरी पूर्वी दिल्ली से 'आप' के उम्मीदवार दिलीप पांडे से जब प्रतिद्वंदी को लेकर सवाल पूछा जो जवाब था ये निजी टक्कर नहीं.

यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस-AAP में नहीं हो पाएगा गठबंधन? जानें फिर कहां अटक सकता है रोड़ा

उत्तर पूर्वी लोकसभा की तरक्की को लेकर सांसदों ने इन लोकसभा में कुछ नहीं किया. ये लड़ाई जनता और उन लोगों के बीच है जो जनता की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे. ये लड़ाई दिलीप पांडे की है नहीं. दिलीप पांडे की कोई औकात नहीं है. बड़ी बात ये है कि कौन पूर्ण राज्य के साथ है और कौन खिलाफ. जनसंपर्क अभियान से पहले आम आदमी पार्टी कई जनसभाएं कर चुकी है. बुधवार से 'आप' के सातों उम्मीदवार जनता के बीच तो जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: AAP और कांग्रेस क्यों साथ लड़ना चाहती हैं लोकसभा चुनाव, आंकड़ों में समझें पूरा गेम

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि गठबंधन का मसला कांग्रेस के ऊपर है. कांग्रेस से हमारी एक ही बात है अगर केंद्र में मोदी सरकार को हटाना है. लोकतंत्र को बचाना है तो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोआ, चंडीगढ़ में 33 सीटें हैं जहां अगर मिलाकर लड़ा जाए तो 33 सीटों पर भाजपा को हराया जा सकता है. बंद कमरे में गठबंधन के बीच की जो भी तस्वीर बने पर आम आदमी पार्टी के नेता अब जनता के बीच अपनी जीत की ज़मीन तलाशने में जुट गए हैं.

VIDEO: आप- कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर हां-ना​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: