लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने यूपी में अपना दल के कृष्णा पटेल धड़े से किया गठबंधन

कांग्रेस ने कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को गठबंधन किया.

लोकसभा चुनाव 2019:  कांग्रेस ने यूपी में अपना दल के कृष्णा पटेल धड़े से किया गठबंधन

कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ कृष्णा पटेल

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को गठबंधन किया. इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल (सोनेलाल) धड़े के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया. कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी के लिए बस्ती और गोंडा की दो सीटें छोड़ी हैं. गठबंधन पर फैसला होने के तत्काल बाद कृष्णा पटेल के दामाद पंकज निरंजन सिंह चंदेल कांग्रेस में शामिल हो गए और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका स्वागत किया. 

मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने बेटे को सौंपी छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी, दिग्विजय सिंह से कठिन सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा

इसके पहले शुक्रवार को भाजपा ने अपना दल एस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया. अनुप्रिया पटेल का धड़ा दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा. अपना दल कृष्णा पटेल का नेतृत्व पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विधवा कृष्णा पटेल करती हैं. सोनेलाल का 2009 में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था. उसके बाद पार्टी सोनेलाल की विधवा और उनकी बड़ी बेटी के बीच दो भागों में बंट गई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची