विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

सीएम योगी ने अखिलेश यादव की तुलना कर डाली औरंगजेब से, बोले- पिता को ही अपदस्थ कर दिया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव की रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर डाली.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव की तुलना कर डाली औरंगजेब से, बोले- पिता को ही अपदस्थ कर दिया
Elections 2019 : सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं. योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ''जिसने औरंगज़ेब की तरह पिता को ही अपदस्थ कर दिया, उनके साथ हाथ मिलाया जिनको फूटी आंख नहीं सुहाते थे, 23 मई के बाद जो फिर एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करेंगे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, अरविंद केजरीवाल को 'लतखोर' कहा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे महामिलावटी लोग आज उसी तरह बर्ताव कर रहे हैं, जैसे बाढ़ में सांप, मेंढ़क और बिच्छू साथ हो जाते हैं.'' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''बुआ-बबुआ की लूट-खसोट की दुकान पर मैंने और मोदी जी ने ताला लगा दिया तो इन्होंने एक नया काउंटर खोला महामिलावटी माल बेच जनता को ठगने को.'' योगी ने कहा, ''23 मई को ये काउंटर भी जनता बंद कर देगी,ये फिर एक दूसरे को गाली देंगे इसलिए वोट बर्बाद न करें .सोचें,समझें और नए एवं सशक्त भारत के निर्माण में लगें.'' (इनपुट-भाषा)

वीडियो- यूपी के सीएम योगी का अरविंद केजरीवाल पर निशाना- जो सुधरता नहीं, लतखोर कहलाता है 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com