लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मी के बीच एक बार फिर से बदजुबानी सामने आई है. उत्तर प्रदेस की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह ने विवादित बयान दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को गुंडी बताया है. उन्होंने यहां तक कहा कि चुनाव के बाद मायावती को जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता.
भाजपा उम्मीदवार बृज भूषण शऱण सिंह ने कहा कि मायावती ने मुझे एक रैली के दौरान गुंडा और आंतकवादी बताया था. मगर मैं कहना चाहूंगा कि वह यूपी की गुंडी हैं और मायावती ने मुझे चुनाव के बाद जेल भेजने की धमकी दी थी, मगर चुनाव बाद वह खुद जेल जाएंगी.
Brij Bhushan Sharan Singh,Kaiserganj BJP candidate: Mayawati ji at a rally in Gonda called me a 'Gunda'. I would like to say that she is UP's 'Gundi' and she threatened to throw me into jail after elections when infact it is she who will go to jail (3.5.19) pic.twitter.com/Hea42CFQgb
— ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2019
दरअसल, बीते दिनों यूपी के गोंडा में एक रैली के दौरान मायावती ने उनके कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के लिए बीजेपी उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली में कहा था कि बीजेपी प्रत्याशी गुंडा और आंतकवादी हैं. मायावती के इस बयान पर बृजभूषण शहरण सिंह ने पलटवार किया है.
वीडियो- भोपाल में प्रज्ञा के रोड शो में काले झंडे दिखाने की कोशिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं