
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को बंगाल के जाधवपुर में रैली की मंजूरी नहीं मिलने के बाद भाजपा (BJP) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. स्थानीय प्रशासन ने अमित शाह के चॉपर को लैंड करने और रैली करने की इजाजत नहीं दी है. इस पर भाजपा ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और बंगाल में तानाशाही चल रही है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. आज हमारे अध्यक्ष की रैली जाधवपुर में थी. कई दिन पहले हमने अर्जी लगाई और कल रात 8 बजे इजाजत के लिए मना कर दिया और कोई कारण नहीं बताया गया. ये लोकतंत्र की हत्या है. चुनाव आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए. अगर चुनाव में बड़े नेता रैली नहीं करेंगे तो चुनाव का क्या मतलब है. किसी को बंगाल में आने नही देंगे. ये चुनाव आयोग के अधिकारों का उल्लंघन है. लोकतंत्र में उनका विश्वास नहीं रहा क्योंकि उनको पता लग गया है ममता जा रही हैं.'
अमित शाह को झटका: चॉपर लैंडिंग की इजाजत नहीं, जाधवपुर में रैली की भी मंजूरी नहीं
साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारी एक कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए 14 दिन की हिरासत में ले लिया. उससे ज्यादा खराब पोस्ट डेरेक ओ ब्रायन ने की थी. उस पर कोई कार्रवाई नहीं. हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए कोई कार्रवाई नहीं.'
इसके अलावा जावेड़कर ने कहा, 'ममता इतना बौखला गई हैं कि सीआरपीएफ के जवानों को भी संघ का स्वयंसेवक बता रही हैं. वो समझ ही नहीं रहीं कि बंगाल अब बदल चुका है. जिस बंगाल ने उनको जिताया था, वही अब उनको हरा रहा है. वो कह रही है कि वो बदला लेंगी. किस से बदला लेंगी? क्या बदला लेंगी? लोकतंत्र में जनता बदला लेगी उनके साथ अन्याय का.'
मायावती का हमला: PM मोदी ने सियासी फायदे के लिए छोड़ी बीवी, BJP की महिला नेता अपने...
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'खड़गे जी की हालत भी यही है वो कह रहे हैं कि अगर हमारी 40 से ज्यादा सीटें आई तो क्या प्रधानमंत्री फांसी लगा लेंगे? अरे आपकी भी तो संख्या 40-45 ही तो है. 40 हो या 45 क्या फर्क पड़ता है. राहुल के प्यार का मतलब गाली है. प्रियंका ने भदोही में पता नहीं अपने कार्यकर्ताओं से क्या कहा कि सबने इस्तीफा दे दिया. विपक्ष की जो बैठक होने वाली थी वो भी कैंसिल कर दी है. अब कह रहे है 24 मई को करेंगे या 2024 में करेंगे क्या फर्क पड़ेगा.'
ELECTION 2019: चुनाव खत्म होने से पहले विपक्ष में दरार, ममता और मायावती मीटिंग से रह सकती हैं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं