विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2019

लोक जनशक्ति पार्टी ने चौधरी महबूब अली कैसर को फिर खगड़िया से अपना उम्मीदवार बनाया

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि ये पार्टी और सहयोगी दलों से राय लेने के बाद किया गया फैसला

लोक जनशक्ति पार्टी ने चौधरी महबूब अली कैसर को फिर खगड़िया से अपना उम्मीदवार बनाया
रामविलास पासवान ने खगड़िया सीट से एलजेपी के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.
पटना:

बिहार से आखिरकार एनडीए ने एक और  मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा है. किशनगंज से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने खगड़िया से अपने निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर  को  एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है.

इसकी घोषणा करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये पार्टी और सहयोगी दलों से राय लेने के बाद किया गया फ़ैसला है. केसर को पासवान ने पार्टी दफ़्तर में माला पहनाकर स्वागत भी किया.

रामविलास पासवान ने एक बार फिर दोहराया कि नवादा सीट पर फेरबदल करने के पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से उन्होंने बातचीत की थी. इसके अलावा चिराग़ पासवान ने भी बात की थी. गिरिराज सिंह ने कहा था कि उन्हें कभी ऐसी उम्मीद नहीं थी. वे काफ़ी दुखी थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
लोक जनशक्ति पार्टी ने चौधरी महबूब अली कैसर को फिर खगड़िया से अपना उम्मीदवार बनाया
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com