विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2019

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले CM केजरीवाल- उन्होंने लगभग मना कर दिया

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की रणनीति के लिए एनसीपी नेता शरद पवार के घर हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल शामिल थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे.

कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले CM केजरीवाल- उन्होंने लगभग मना कर दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (File Photo)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में गठबंधन को लेकर कांग्रेस (Congress) ने 'लगभग मना कर दिया.' उनका यह बयान बुधवार देर रात तक विपक्षी दलों के साथ बैठक के बाद आया है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल थे. केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ' हमारे मन में देश को लेकर बहुत ज्यादा चिंता है. इसी वजह से हम लालायित हैं. उन्होंने (कांग्रेस) लगभग मना कर दिया.'

बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की रणनीति के लिए एनसीपी नेता शरद पवार के घर हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल शामिल थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे. बैठक के बाद राहुल गांधी के बयान से संकेत मिला है कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार है. राहुल गांधी ने कहा था, 'एक दूसरे के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे.'

मंथन के बाद विपक्षी पार्टियों का बड़ा फैसला: चुनाव से पहले होगा महागठबंधन, न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनेगा

ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दल चुनाव से पहले गठबंधन करेंगे. हालांकि, बंगाल और दिल्ली में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह अभी तय नहीं हुआ है.'

बता दें, शरद पवार के आवास पर विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक में तय किया गया कि चुनाव के पहले गठबंधन किया जाएगा. बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी बात हूई. ममता बनर्जी ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनेगा. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं की महागठबंधन की कवायद रंग लाती दिख रही है. महागठबंधन से बीजेपी की राह मुश्किल जरूर हो जाएगी. दरअसल, विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम सब इस बात पर सहमत हैं कि हमारे पास एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम होगा. हम भाजपा को हराने के लिए साथ काम करेंगे. वहीं, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने विपक्ष की बैठक को सार्थक बताते हुए कहा कि वे चुनाव पूर्व गठबंधन करेंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बातचीत रचनात्मक रही और हम साथ मिलकर काम करेंगे.

गुजरात के इस गांव से चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे हैं राहुल गांधी: इंदिरा, राजीव और सोनिया ने यहीं से शुरुआत कर पाई थी सत्ता

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर महागठबंधन नेताओं का कांग्रेस पर दबाव है कि दिल्ली में अगर आप-कांग्रेस गठबंधन नहीं हुआ तो विपक्ष को नुकसान हो सकता है. मगर राहुल गांधी भी इस बात पर सहमत नहीं हुए हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी से गठबंधन करना है या नहीं. सूत्रों की मानें तो बंगाल और दिल्ली में गठबंधन को लेकर सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. 

(इनपुट- एएनआई)

राहुल गांधी का निशाना: PM मोदी जिन दलीलों से राफेल डील का कर रहे थे बचाव, वे हो गईं धराशायी

VIDEO- जंतर-मंतर पर दिखी विपक्ष की ताकत

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com