विज्ञापन
This Article is From May 09, 2019

AAP के इस बागी नेता ने आतिशी को दी सलाह- 'आंसू बचाकर रखें, हारने के बाद पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे...'

'आप' के बागी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ट्वीट किया, 'ऐसा लगता हैं केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद आतिशी के बारे में गंदी भाषा का पर्चा लिखा हैं.

AAP के इस बागी नेता ने आतिशी को दी सलाह- 'आंसू बचाकर रखें, हारने के बाद पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे...'
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला.
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) से AAP उम्मीदवार आतिशी (Atishi) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही फूट-फूटकर रो पड़ीं. दरअसल, दिल्ली में एक पंफलेट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी प्रत्याशी आतिशी (Atishi) को लेकर अपशब्दों की भरमार है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसके लिए बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप लगाए. उधर, गौतम गंभीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर उनके ऊपर लगे आरोप साबित हुए तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए.

AAP के आरोपों पर BJP उम्मीदवार गौतम गंभीर का पलटवार, कहा- यह केजरीवाल का ही काम- गलत साबित हुआ तो...

'आप' के बागी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'ऐसा लगता हैं केजरीवाल ने खुद आतिशी के बारे में गंदी भाषा का पर्चा लिखा हैं. ऐसी गंदी भाषा के पर्चे को बिना सबूत मीडिया में देना मतलब AAP पूरी तरह हताश हैं. आतिशी को मेरी सलाह हैं कि ये आंसू बचा कर रखें, हारने के बाद उन्हें पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे क्या क्या किया.

...जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही फूट- फूटकर रो पड़ीं पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी, देखें VIDEO

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'ऐसे गंदे हथकंडे केजरीवाल ने कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और मेरे खिलाफ भी किए थे...पुराने खेल हैं, लेकिन ये अब तक कि सबसे गिरी हुई हरकत हैं केजरीवाल की. पर्चे अखबारों में आते तो दोपहर होते-होते सोशल मीडिया में आ जाते, मीडिया को बुलाकर देने की जरूरत नहीं पड़ती.

कपिल मिश्रा ने आगे लिखा, 'पर्चा मीडिया में कहां से आया- AAP से, सोशल मीडिया में कहां से आया - AAP से, पर्चे की चर्चा सबसे पहले - AAP ने की, स्पष्ट हैं - लिखा भी AAP ने, छापा भी AAP ने, कितना घटिया आदमी होगा जिसने ये सब लिखा, उसके मन में आतिशी के बारे में कितनी गन्दी भावना छिपी होंगी कौन हैं वो?

बता दें कि पंफलेट में पंफलेट में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्वी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी आतिशी (Atishi) को लेकर अपशब्दों की भरमार है. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आतिशी मार्लेन फूट-फूटकर रो पड़ीं.  'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है.

VIDEO: ...जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी आतिशी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
AAP के इस बागी नेता ने आतिशी को दी सलाह- 'आंसू बचाकर रखें, हारने के बाद पता चलेगा केजरीवाल ने पर्दे के पीछे...'
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com