Lok Sabha Polls 2019: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) पर छह करोड़ रुपये में लोकसभा का टिकट बेचने का आरोप लगा है. यह आरोप लगाने वाला कोई और नहीं, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट (West Delhi lok Sabha Seat) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़( Balbir Singh Jakhar) के बेटे उदय जाखड़ हैं. उन्होंने छह करोड़ रुपये में पिता की ओर से टिकट खरीदने की बात कहकर दिल्ली के सियासी गलियारे में न केवल सनसनी फैला दी, बल्कि विरोधियों के हाथ में एक हथियार भी थमा दिया है. उदय ने कहा है कि पिता ने टिकट के लिए सीधे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को छह करोड़ का भुगतान किया. इसके लिए उनके पास पर्याप्त सुबूत हैं.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से फिर कहा- 'दूसरी पार्टियों से पैसे और गिफ्ट लो, लेकिन वोट...'
#WATCH Aam Aadmi Party's West Delhi candidate, Balbir Singh Jakhar's son Uday Jakhar: My father joined politics about 3 months ago, he had paid Arvind Kejriwal Rs 6 crore for a ticket, I have credible evidence that he had paid for this ticket. pic.twitter.com/grlxoDEFVk
— ANI (@ANI) May 11, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई पर जारी हुए एक वीडियो में बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी ने मुझे पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दिए और सीधे केजरीवाल को अपने राजनीतिक फायदे के लिए छह करोड़ दे दिए. मैने उनसे अपनी शिक्षा के लिए पैसे की मांग की तो उन्होंने मना कर दिया. टिकट के लिए पिता सिर्फ तीन महीने पहले ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिए. उधर, बलबीर सिंह जाखड़ ने बेटे के इन आरोपों को झूठा करार दिया है.कहा है कि उनकी छवि खराब करने की यह कोशिश है. उनकी अपने बेटे से हाल में कोई मुलाकात नहीं हुई है.
All the allegations against me are baseless. I have never met or interacted with my son in the recent past. This an attempt to tarnish my image just before the polls : @bsjakharaap pic.twitter.com/bmSA5NVDJE
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2019
यह भी पढ़ें- पर्चा विवाद: गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को भेजा मानहानि का नोटिस
पश्चिमी दिल्ली से आम प्रत्याशी बलवीर सिंह जाखड़ के खिलाफ बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से महाबल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली से AAP प्रत्याशी के बेटे की ओर से किए गए इस सनसनीखेज दावे से रविवार (12 मई) को छठे चरण में दिल्ली की सातों सीटों पर होने जा रहे मतदान में आम आदमी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. रविवार को पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक औप उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सीट पर मतदान होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं