वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिये कुल 102 लोगों ने नामांकन किया था. जिसमें नामांकन के आखिरी दिन 71 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर रिकार्ड बनाया था. इसकी वजह से आखिरी दिन रात 11. 30 तक पर्चा दाखिल होता रहा. लेकिन बाद में जब पर्चे की स्कूटनी हुई तो उसमे बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर सहित 71 लोगो का पर्चा खारिज कर दिया गया. जबकि 5 लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया. इस प्रकार पीएम मोदी को लेकर कुल 26 प्रत्याशी अब मैदान में है. 27 वां प्रत्याशी नोटा के रूप में होगा.इन प्रत्याशियों में पीएम मोदी को कांग्रेस के अजय राय और गठबंधन से सपा की उम्मीदवार शालिनी यादव से सीधे तौर पर दो-दो हाथ करना होगा, बाकी के 23 प्रत्याशी अपने ही अस्तित्व के लिए लड़ते नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पीएम मोदी ने कहा, चक्रवात फानी से प्रभावित जनता के साथ पूरा देश
इन 25 प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह पर अगर गौर फरमाएं तो वो इस तरह है. नरेंद्र मोदी(बीजेपी), अजय राय( कांग्रेस) शालिनी यादव(गठबंधन), अनिल कुमार चौरसिया(ट्रैक्टर चलाता किसान)अमरेश मिश्रा (लूडो), आशीन यूएस (फ़ुटबाल), आशुतोष कुमार पाण्डेय (आदमी व पाल युक्त नौका निशान) उमेश कुमार कटियार (हरी मिर्च निशान) , त्रिभुवन शर्मा (फलों से भरी टोकरी) , प्रेम नाथ शर्मा (ऑटो रिक्शा) , बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी (बल्लेबाज़), डा राकेश प्रताप (टोप), राजेश भारती सूर्य (कप प्लेट) , राम शरण (एसी), डा शेख शीराज़ बाबा (माचिस) , सुरेंद्र राजभर (छड़ी) चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह हरी भाई पटेल (हेलीकॉप्टर ) , हिना शाहिद (पेन स्टैंड) , अतीक अहमद (ट्रक) , ईश्वर दयाल सिंह सेठ केतली निसान , चंद्रिका प्रसाद चिमटा निसान , मनीष श्रीवास्तव दूरबीन निसान , मनोहर आनंद राव पाटिल (हीरा) , (खाने से भरी थाली) , सुन्नम इसतारी बेबी (कार) सुनील कुमार (चूड़ियां).साफ़ है कि पीएम मोदी को साईकिल और पंजे के अलावा हरी मिर्च ,चिमटा , माचिस , लूडो , फ़ुटबाल , बल्ले बाज़ , ऑटो रिक्शा , पेन स्टैंड , फलों से भरी टोकरी , खाने से भरी थाली , कप प्लेट , केतली , दूरबीन जैसी चीजों से भी लड़ना होगा. इन 26 प्रत्याशियों के लिये अब दो बैलेट यूनिट लगेगी जिसमे एक यूनिट में 16 और दूसरे में दस प्रत्याशियों के लिये बटन होंगे.
वीडियो- प्राइम टाइम : बिहार में अपने नारे से पीछे क्यों हट रहे हैं मोदी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं