विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

श्याम बेनेगल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से होंगे सम्मानित

श्याम बेनेगल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से होंगे सम्मानित
मुंबई: दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल तीसरे प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होंगे. यह दिल्ली में आयोजित होगा.

प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफपी) के संस्थापक हसन हैदर ने कहा कि हमें इस बात की घोषणा करने में खुशी हो रही है कि आईएफएफपी का तीसरा संस्करण दिल्ली में आयोजित होगा. हम यह घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं कि श्याम बेनेगल इस साल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होंगे." 

उन्होंने आगे कहा कि महोत्सव हर संस्करण के साथ अपनी छाप छोड़ता जा रहा है. यह दुनियाभर से प्रदर्शन के लिए आई फिल्मों को लेकर उत्साहित है. हैदर ने बताया कि बॉलीवुड के कलाकारों का सहयोग भी इस कार्यक्रम को मिल रहा है. 

मनोज बाजपेयी, मनोज तिवारी और राहुल रॉय जैसे कलाकार इस फिल्म महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे. एक विशेष श्रेणी के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर आधारित लघु फिल्मों को भी दिखाया जाएगा. चार दिवसीय फिल्म महोत्सव 16 फरवरी से शुरू होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्याम बेनेगल, लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, प्रयाग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, Shyam Benegal, Filmmaker Shyam Benegal, Lifetime Achievement Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com