पहला विश्व पंजाबी साहित्य सम्मेलन शुरू

पहला विश्व पंजाबी साहित्य सम्मेलन शुरू

प्रतीकात्‍मक चित्र

पुणे में पहला ‘विश्व पंजाबी साहित्य सम्मेलन’शुरू किया, जिसमें पंजाब और कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.

कार्यक्रम का आयोजन शहर में स्थित संगठन ‘सरहद’ ने किया है. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राकंपा प्रमुख शरद पवार ने भी हिस्सा लिया.

पंजाब, पंजाबी भाषा और संस्कृति में योगदान के लिए अभिनेता धर्मेन्द्र, उज्जल दोसांझ, भारतीय मूल के कनाडाई सांसद डॉक्टर एस पी ओबराय, कंपनियों के एपेक्स ग्रुप के अध्यक्ष एस तरलोचन सिंह, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी पीएस पसरीचा सहित प्रमुख पंजाबी शख्सियतों को ‘विश्व पंजाबी गौरव अवार्ड’ प्रदान किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com