साल 2018 के लिए विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट शख्सियतों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और गृह मंत्रालय ने इसके लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अगले साल देश के प्रतिष्ठित सम्मान के नामांकन के लिए आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2017 है. कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्यों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों और विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले और असामान्य उपलब्धियां अर्जित करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.
पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या अनुशंसाएं गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये पद्म पोर्टल पर ही ऑनलाइन प्राप्त किये जाएंगे. यह पोर्टल ‘www.padmaawards.gov.in’ है.
सरकार के एक बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल होने से जनता भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगी. हर साल सभी राज्य सरकारों, केंद्रशासित प्रदेशों, मंत्रालयों, केंद्र सरकार के विभागों और लोगों से नामांकन आमंत्रित किये जाते हैं. इन नामांकनों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री द्वारा गठित पद्म पुरस्कार समिति के समक्ष रखा जाता है.
वर्ष 2018 के लिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा अगले वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या अनुशंसाएं गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये पद्म पोर्टल पर ही ऑनलाइन प्राप्त किये जाएंगे. यह पोर्टल ‘www.padmaawards.gov.in’ है.
सरकार के एक बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल होने से जनता भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगी. हर साल सभी राज्य सरकारों, केंद्रशासित प्रदेशों, मंत्रालयों, केंद्र सरकार के विभागों और लोगों से नामांकन आमंत्रित किये जाते हैं. इन नामांकनों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री द्वारा गठित पद्म पुरस्कार समिति के समक्ष रखा जाता है.
वर्ष 2018 के लिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा अगले वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Padma Award 2018, Padma Award 2018 Nominations, Nominations, Government Invites, Government Invites Nominations, पद्म विभूषण, पद्म विभूषण अवॉर्ड, पद्म भूषण, पद्म श्री पुरस्कार, पद्म श्री