श्रीलंका और भारत के दक्षिणी हिस्से में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द 'अइयो' को ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (ओईडी) में शामिल किया गया है. ओईडी के नवीनतम संस्करण में इस शब्द को शामिल किया गया है.
श्रीलंकाई मीडिया की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, ओईडी ने इसे 'दक्षिण भारत और श्रीलंका के लोकप्रिय शब्द' के रूप में परिभाषित किया है, जिसका अर्थ 'अफसोस जताना, दुख जताया, अरे नहीं!, ओह प्रिय!' बताया गया है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 'अइयो' के अतिरिक्त 'अइयोह' तथा 'अइयाह' को भी शब्दकोश में शामिल किया गया है. इन दो शब्दों को हालांकि भारतीय शब्दावली के हिस्से के रूप में भी पहचाना जा सकता है, लेकिन ओईडी ने वास्तव में इनका चीनी इस्तेमाल शामिल किया है.
श्रीलंकाई मीडिया की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, ओईडी ने इसे 'दक्षिण भारत और श्रीलंका के लोकप्रिय शब्द' के रूप में परिभाषित किया है, जिसका अर्थ 'अफसोस जताना, दुख जताया, अरे नहीं!, ओह प्रिय!' बताया गया है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 'अइयो' के अतिरिक्त 'अइयोह' तथा 'अइयाह' को भी शब्दकोश में शामिल किया गया है. इन दो शब्दों को हालांकि भारतीय शब्दावली के हिस्से के रूप में भी पहचाना जा सकता है, लेकिन ओईडी ने वास्तव में इनका चीनी इस्तेमाल शामिल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं