अरे वाह, ब्रिटिश मंचों पर होगा भारतीय नाटकों का मंचन

अरे वाह, ब्रिटिश मंचों पर होगा भारतीय नाटकों का मंचन

प्रतीकात्‍मक चित्र

ब्रिटिश काउंसिल इंडिया ने बुधवार को कहा कि देश में मौजूद नौ ब्रिटिश काउंसिल में कुछ चयनित भारतीय नाटकों का मंचन किया जाएगा. ब्रिटिश काउंसिल ने कहा कि रेज प्रॉडक्शंस, मुंबई और रॉयल कोर्ट थिएटर, लंदन के सहयोग से यह दिसंबर 2016 तथा मार्च 2017 के बीच राइटर्स ब्लॉक कलेक्शन के नाटकों का मंच पर पाठ किया जाएगा.

राइटर्स ब्लॉक एक पहल है, जो भारतीय दर्शकों के लिए नए नाटककारों की खोज करता है, उन्हें प्रशिक्षण देता है तथा नाटकों का मंचन कराता है.

ब्रिटिश काउंसिल का हर कार्यालय राइटर्स ब्लॉक के पूर्व छात्रों के माध्यम से दो पटकथाओं की रीडिंग, नाटककार से बातचीत तथा उभरते नाटककारों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करेगा.

ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के निदेशक अलन जेम्मेल ओबीई ने एक बयान में कहा, "इन नाटककारों की सफलता का हिस्सा होना हमारा सौभाग्य है. मुझे इस बात को लेकर सचमुच खुशी हो रही है कि हम दिल्ली  में इन नाटकों के माध्यम से भारत की विविधता की संपदा और परंपरा का समारोह मनाना जारी रखे हुए हैं. मैं लोगों से यह अपील करूंगा कि वे आगे आएं और इन प्रतिभावान लेखकों के कार्यो का समर्थन करें."

मुंबई में शुरू होने वाला शोकेस दिल्ली में भी जारी रहेगा. इस दौरान अंग्रेजी व हिंदी नाटकों का मंचन होगा. शुक्रवार को 'ओके, टाटा, बाय बाय' तथा शनिवार को पूर्वा नरेश द्वारा नाट्यलेखन पर एक कार्यशाला आयोजित होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com