विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

गांधी के जीवन को तस्वीरों में बयां करती है 'महात्मा – गांधीज लाइफ इन कलर'

गांधी के जीवन को तस्वीरों में बयां करती है 'महात्मा – गांधीज लाइफ इन कलर'
महात्मा गांधी के जीवन को 1,280 दुर्लभ तस्वीरों के जरिए दिखाने वाली एक पुस्तक का विमोचन किया गया. ‘गांधी सर्व इंडिया’ ने 692 पन्नों वाली ‘महात्मा – गांधीज लाइफ इन कलर’ नाम की इस पुस्तक का प्रकाशन किया है. इसमें नक्शे, पत्र, कार्टून और अखबारों के आलेख के जरिए गांधी के जन्म से लेकर अंत तक की यात्रा को दिखाया गया है.  केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने यहां इस पुस्तक का विमोचन किया.

मुंबई आधारित चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि गांधी के सबसे छोटे बेटे देवदास गांधी का सपना था कि उनके पिता के जीवन को दिन-ब-दिन की तस्वीरों के जरिए पेश किया जाए. इस पुस्तक को गांधी पर प्रथम ‘फोटो बायोग्राफी’बताया जा रहा है. ट्रस्ट ने पुस्तक में मौजूद तस्वीरों में कई दक्ष ग्राफिक डिजाइनरों के जरिए रंग भरा है.

इस पुस्तक की पहली प्रति गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट की गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com