नयी दिल्ली:
पुलित्जर विजेता मार्गो जेफरसन, स्पेनिश लेखक मार्कोस गिराल्ट टोरेंटे और दक्षिण अफ्रीकी अर्थशास्त्री हा-जून चांग दसवें जयपुर साहित्योत्सव में शामिल होंगे.
पहले ही उत्सव में शामिल होने वाले वक्ताओं की दो सूची जारी की जा चुकी थी जिनमें अलग अलग क्षेत्र के लोग शामिल हैं. तीसरी सूची में मुख्यत: अंतरराष्ट्रीय लेखक, पत्रकार और जनमत निर्माता शामिल हैं.
आयोजकों के अनुसार इतिहासकार एवं लेखक रोय फोस्टर लेखक और सांस्कृतिक समालोचक जेफरसन के साथ समारोह में पहली बार हिस्सा लेंगे।
ऑक्सफोर्ड के हार्टफोर्ड कॉलेज के प्रोफेसर फोस्टर को इतिहास से जुड़े लेखन की कला को बदलने का श्रेय जाता है. उनकी सबसे नयी रचना ‘विविड फेसेज: द रेवोल्यूशनरी जेनरेशन इन आयरलैंड, 1890-1923’ है.
वहीं ‘नीग्रोलैंड: अ मेम्वॉयर’ की लेखिका मार्गो जेफरसन को इस किताब के लिए 2015 का नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल अवॉर्ड दिया गया था.
उत्सव में संगीत समालोचक एवं लेखक एलेक्स रॉस, बीबीसी के ब्रिटिश पत्रकार जेरेमी पाक्समैन और पुरस्कृत इतिहासकर, शिक्षाविद, लेखक एवं प्रसारक लिंडा कोली भी हिस्सा लेंगी.
जयपुर साहित्य उत्सव गुलाबी शहर के दिग्गी पैलेस होटल में 19 से 23 जनवरी तक चलेगा। इसमें 250 जानेमाने लोगों के शामिल होने की संभावना है.
पहले ही उत्सव में शामिल होने वाले वक्ताओं की दो सूची जारी की जा चुकी थी जिनमें अलग अलग क्षेत्र के लोग शामिल हैं. तीसरी सूची में मुख्यत: अंतरराष्ट्रीय लेखक, पत्रकार और जनमत निर्माता शामिल हैं.
आयोजकों के अनुसार इतिहासकार एवं लेखक रोय फोस्टर लेखक और सांस्कृतिक समालोचक जेफरसन के साथ समारोह में पहली बार हिस्सा लेंगे।
ऑक्सफोर्ड के हार्टफोर्ड कॉलेज के प्रोफेसर फोस्टर को इतिहास से जुड़े लेखन की कला को बदलने का श्रेय जाता है. उनकी सबसे नयी रचना ‘विविड फेसेज: द रेवोल्यूशनरी जेनरेशन इन आयरलैंड, 1890-1923’ है.
वहीं ‘नीग्रोलैंड: अ मेम्वॉयर’ की लेखिका मार्गो जेफरसन को इस किताब के लिए 2015 का नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल अवॉर्ड दिया गया था.
उत्सव में संगीत समालोचक एवं लेखक एलेक्स रॉस, बीबीसी के ब्रिटिश पत्रकार जेरेमी पाक्समैन और पुरस्कृत इतिहासकर, शिक्षाविद, लेखक एवं प्रसारक लिंडा कोली भी हिस्सा लेंगी.
जयपुर साहित्य उत्सव गुलाबी शहर के दिग्गी पैलेस होटल में 19 से 23 जनवरी तक चलेगा। इसमें 250 जानेमाने लोगों के शामिल होने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jaipur Literature Festival 2017, JLF Third List Of Speakers, Pulitzer Winning Margo Jefferson, जयपुर साहित्योत्सव 2017, मार्कोस गिराल्ट टोरेंटे, मार्गो जेफरसन