जयपुर साहित्य महोत्सव के 10वें सत्र का आयोजन जयपुर में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक होगा. इस संबंध में जानकारी देने के लिए इसके संस्थापकों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में होगा. जयपुर साहित्य महोत्सव के 10वें सत्र का विषय ‘‘द फ्रीडम टू ड्रीम: इंडिया एट 70’’ होगा.
लेखक एवं महोत्सव के सह संस्थापक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, ‘‘हमने महोत्सव की शुरूआत दो उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की थी. इसमें विश्व को जयपुर लाना और महान भारतीय साहित्य को विश्व तक पहुंचाना था. मैं प्रसन्न हूं कि हमने 10 वर्ष पहले जो उद्देश्य तय किये थे उसे हासिल करने में हम सफल रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस में होगा. जयपुर साहित्य महोत्सव के 10वें सत्र का विषय ‘‘द फ्रीडम टू ड्रीम: इंडिया एट 70’’ होगा.
लेखक एवं महोत्सव के सह संस्थापक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, ‘‘हमने महोत्सव की शुरूआत दो उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की थी. इसमें विश्व को जयपुर लाना और महान भारतीय साहित्य को विश्व तक पहुंचाना था. मैं प्रसन्न हूं कि हमने 10 वर्ष पहले जो उद्देश्य तय किये थे उसे हासिल करने में हम सफल रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं