नई दिल्ली:
प्रकाशन क्षेत्र की कंपनी हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने अपना प्रसारण मंच शुरू किया है जिस पर वह पुस्तक समीक्षा, विषय वस्तु के परिचय अंश (ट्रेलर) लेखकों के बारे में जानकारी और उनके साक्षात्कारों का प्रसारण करेगी।
कंपनी ने कहा कि इसके ग्राहक लोग उसके सोशल मीडिया मंच पर जुड़कर बन सकते हैं। ‘हार्पर ब्रॉडकास्ट’ पर लोगों को किताबों से जुड़े समाचार, दृष्टिकोण, सार इत्यादि की जानकारी मिलेगी।
कंपनी के इस नए उद्यम पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत पद्मनाभन ने कहा कि हार्पर ब्रॉडकास्ट भारत में अपनी तरह का पहला मंच है। एक प्रकाशक कंपनी उसके द्वारा किए जाने वाले प्रकाशन कार्य से जुड़े हर समाचार का एक चैनल चला रही है। हमारे पास बेहद रोमांचक सामग्री है। कंपनी के इस यूट्यूब चैनल की एंकर अमृता त्रिपाठी हैं।
कंपनी ने कहा कि इसके ग्राहक लोग उसके सोशल मीडिया मंच पर जुड़कर बन सकते हैं। ‘हार्पर ब्रॉडकास्ट’ पर लोगों को किताबों से जुड़े समाचार, दृष्टिकोण, सार इत्यादि की जानकारी मिलेगी।
कंपनी के इस नए उद्यम पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत पद्मनाभन ने कहा कि हार्पर ब्रॉडकास्ट भारत में अपनी तरह का पहला मंच है। एक प्रकाशक कंपनी उसके द्वारा किए जाने वाले प्रकाशन कार्य से जुड़े हर समाचार का एक चैनल चला रही है। हमारे पास बेहद रोमांचक सामग्री है। कंपनी के इस यूट्यूब चैनल की एंकर अमृता त्रिपाठी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
HarperCollins India, Broadcast Platform, Publication, हार्पर कॉलिन्स इंडिया, प्रसारण मंच, पुस्तक समीक्षा