
प्रतीकात्मक चित्र
हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा है कि उन्होंने 19 जिला कारागारों में बंद कैदियों को ‘‘गुणवक्तापूर्ण साहित्य एवं धार्मिक पुस्तकें’’उपलब्ध कराने के लिए अपनी निधि से हर जिला कारागार को 50-50 हजार रुपये देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक हर जेल में स्थापित पुस्तकालयों के लिए साहित्य खरीदने के मकसदस से समितियां बनाएंगे.
कविता ने कहा कि अनुदान जल्द से जल्द सीधे जेल अधीक्षकों दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से ‘‘जोड़ना’’ सरकार की ‘‘जिम्मेदारी’’ है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई की इन सामग्री से अपराध करने की प्रवृत्ति छोड़ने में कैदियों को मदद मिल सकती है. पुस्तकें कैदियों की जानकारी बढाएंगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कविता ने कहा कि अनुदान जल्द से जल्द सीधे जेल अधीक्षकों दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से ‘‘जोड़ना’’ सरकार की ‘‘जिम्मेदारी’’ है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई की इन सामग्री से अपराध करने की प्रवृत्ति छोड़ने में कैदियों को मदद मिल सकती है. पुस्तकें कैदियों की जानकारी बढाएंगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं