भूटान की महारानी ने किया 'इंडियाज इंदिरा : अ सेंटेनिअल ट्रिब्यूट’ का विमोचन

महारानी ने इंदिरा को शक्तिशाली महिला और विशाल व्यक्तित्व बताया.

भूटान की महारानी ने किया 'इंडियाज इंदिरा : अ सेंटेनिअल ट्रिब्यूट’ का विमोचन

भूटान की महारानी आशु दोरजी वांग्मो वांचुक ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘महिला आइकन’ करार देते हुए उनकी सराहना की, जिन्होंने विश्व को दिखाया कि कुछ करने का फैसला लेने के बाद महिलाएं क्या कर सकती हैं. कांग्रेस द्वारा संकलित पुस्तक ‘इंडियाज इंदिरा : अ सेंटेनिअल ट्रिब्यूट’ के विमोचन के मौके पर महारानी ने यह बात कही. इस पुस्तक में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के निबंधों, आलेखों और फोटो का संकलन किया गया है.

महारानी ने इंदिरा को शक्तिशाली महिला और विशाल व्यक्तित्व बताया.
 


उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के साथ उनकी फोटो याद आ रही है. उनका कद भले बहुत अधिक नहीं था, लेकिन उनका व्यक्तित्व विशाल था.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com