अहमदाबाद:
भारत में जन्मे वैज्ञानिक वेंकट रामाकृष्णन समेत नौ नोबल पुरस्कार विजेताओं ने आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन में सम्मिलित होने की पुष्टि की है. यहां वे छात्रों और उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे.
गुजरात सरकार के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अब तक नौ नोबल पुरस्कार विजेताओं ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि इस बार यह सम्मेलन का आठवां संस्करण है और यह 10 से 13 जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होगा.
इस सम्मेलन में शामिल होने वाले अन्य नोबल पुरस्कार विजेताओं में मेडिसन क्षेत्र से रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स, हैरोल्ड वार्मस, रैंडी शेकमैन, भौतिकी से डेविड ग्रॉस, सर्ग हरोके, रसायन से डब्ल्यूई मोएरनर, एचसी हरमट मिशेल और अडा योनथ हैं.
गुजरात सरकार के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अब तक नौ नोबल पुरस्कार विजेताओं ने इसमें शामिल होने की पुष्टि की है. गौरतलब है कि इस बार यह सम्मेलन का आठवां संस्करण है और यह 10 से 13 जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित होगा.
इस सम्मेलन में शामिल होने वाले अन्य नोबल पुरस्कार विजेताओं में मेडिसन क्षेत्र से रिचर्ड जे. रॉबर्ट्स, हैरोल्ड वार्मस, रैंडी शेकमैन, भौतिकी से डेविड ग्रॉस, सर्ग हरोके, रसायन से डब्ल्यूई मोएरनर, एचसी हरमट मिशेल और अडा योनथ हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vibrant Gujarat Summit, Novel Award Winners, Vibrant Gujarat Summit 2017, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन, नोबल पुरस्कार विजेता