विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

मोटे मॉडल्स के सपोर्ट में आईं जरीन खान, कहा कभी मैं भी हुआ करती थी 100 किलो के पार

अभिनेत्री जरीन खान का मानना है कि भारत में मोटे मॉडल्स को पहचान बनाने में काफी लंबा समय लग जाता है.

मोटे मॉडल्स के सपोर्ट में आईं जरीन खान, कहा कभी मैं भी हुआ करती थी 100 किलो के पार
मोटे मॉडल्स के सपोर्ट में आईं जरीन खान
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान लैक्मे फैशन वीक 2018 (Lakme Fashion Week 2018) में मोटे मॉडल्स के चयन के लिए ऑडिशन प्रोग्राम में जूरी मेंबर बनीं. इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद जरीन खान ने कहा कि "यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और ऑडिशन राउंड देखकर अभिभूत थी, क्योंकि स्कूल और कॉलेज के दिनों में मेरा वजन 100 किलोग्राम से अधिक था."

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ने Gold Awards में किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, क्या आपने देखा?

उन्होंने आगे कहा, "जब मैं अपने लिए कपड़े खरीदने जाती थी तो मेरे पास विकल्प नहीं होते थे, क्योंकि प्लस-साइज के लोग अधिक नहीं होते. मै हैरान हूं कि भारत में मोटे लोगों को पहचान बनाने में समय क्यों लगता है, क्योंकि सामान्य दिखने वाले मॉडल की तुलना में वे आत्मविश्वास से भरे और उत्साही हैं."

स्टाइल मंत्र के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने कहा, "जो कुछ भी पहले सहज और आत्मविश्वास से भरा हो. मैं ट्रेंड्स और फैशन की परवाह नहीं करती, जो ज्यादातर लोग करते हैं. मैं वहीं पहनती हूं, जिसमें सहज हूं."

दिव्यांका त्रिपाठी का मैगज़ीन शूट हुआ FLOP, पिंक लुक से नहीं कर पाई इंप्रेस​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com