विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

सेलेना गोमेज़, शनाया कपूर की तरह आप इन ट्रेंडी फॉल 2022 मेकअप लुक्स को जरूर करें ट्राई

ये मेकअप लुक आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए

सेलेना गोमेज़, शनाया कपूर की तरह आप इन ट्रेंडी फॉल 2022 मेकअप लुक्स को जरूर करें ट्राई


मौसम में बदलाव होने पर नए-नए ट्रेंड्स सामने आते हैं. नया सीजन नए फैशन और ब्यूटी ट्रेंड्स लाते हैं जिन्हें हम निश्चित रूप से आज़माना पसंद करते हैं. बदलते मौसम के साथ हम आपके लिए लेटेस्ट मेकअप लुक्स ट्रेंड्स लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. यहां, मोनोक्रोमैटिक मेकअप से लेकर बेर्ली मेकअप तक, सब कुछ है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. चाहे आप मिनिमल लुक पसंद करें या ड्रामेटिक, ये फॉल 2022 मेकअप लुक अभी आज़माने के लिए एकदम परफेक्ट हैं!

बेसिक बेस मेकअप लुक

आजकल बेसिक बेस मेकअप लुक का ट्रेंड चल रहा है, वहीं दिवा शनाया कपूर अपने बेसिक मेकअप लुक से हमें इंस्पिरेशन दे रही हैं. उन्होंने अपना लुक सटल बेस और लिप ग्लॉस या लाइट लिप शेड के साथ कम्पलीट किया, जो उनके स्किन टोन पर परफेक्ट लग रहा था. आप भी अपना बेस नेचुरल इफ़ेक्ट के लिए लाइट रख सकते हैं.

ग्राफिक आईलाइनर

ग्राफिक आईलाइनर काफी ट्रेंड में है और ये आपके लुक को शानदार बनाने का बेस्ट तरीका है. आप इसे किसी भी तरह से सजा सकते हैं. आप कलरफुल और ब्राइट एसेंट्स के साथ-साथ पॉप ऑफ कलर ऐड करने के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं.

मोनोक्रोम मेकअप

मोनोक्रोम मेकअप हाल ही में ट्रेंड कर रहा है. मैचिंग आईशैडो और लिप शेड इस लुक को निखारने का सबसे अच्छा तरीका है. हम पसंद आया कि कैसे सेलेना गोमेज़ ने लुक को प्रीटी शेड्स के साथ स्ले किया है.

बोल्ड रेड लिप्स

स्टनिंग रेड लिप्स स्टेटमेंट देने का एक और तरीका है. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया रेड लिपिस्टिक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. आप इस लुक को किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं.

डेवी ग्लैम

जब लुक को और शानदार बनाने की बात आती है तो हम बहुत सी चीजें ट्राई करते हैं. इस सीजन में अपने लुक को और शानदार बनाने के लिए नेचुरल डेवी ग्लैम लुक के लिए जाएं. इसे सही तरीके से स्ले करने के लिए न्यूट्रल कलर्स और लाइटवेट टेक्स्चर का चुनाव करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: