
चमचमाती डिस्को आईज़ से लेकर 90 के दशक के खूबसूरत लुक तक, जान्हवी कपूर आकर्षक मेकअप लुक में माहिर हैं. चाहे वह डार्क मेकअप हो या डेवी न्यूट्रल लुक, वह जानती हैं कि हर उस लुक को कैसे आसानी से क्रिएट करना है, जो उन्हें और खूबसूरत बना दे. एक बार फिर, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हमें ग्लैम दिवा गोल्स दे रही हैं. हाल ही में उन्हें लाइट ग्लैम मेकअप लुक में देखा गया था. टिंटेड आईशैडो और ड्रामेटिक काजल के साथ, उनका आई मेकअप पॉइंट पर था. उन्होंने ग्लॉसी लिप शेड और लाइट फेस बेस के साथ मेकअप को सिंपल रखा, इसके साथ उन्होंने चीक बोंस पर लाइट ब्लश लगाकर आई कॉर्नर को हाइलाइटर के साथ हाइलाइट किया था. इस सिंपल मेकअप लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका हल्का ग्लैम मिनिमल मेकअप उनके पार्टी लुक को डिफाइन करने के लिए एकदम सही है, इसलिए हम फौरन इस लुक को बुकमार्क कर रहे हैं!

हमें जान्हवी कपूर की फैशन चॉइस काफी पसंद हैं, लेकिन उनका मेकअप गेम और भी बेहतर और पॉइंट पर रहता है. यहां जान्हवी कपूर ने एक सुंदर ब्राउन कलर की लिपस्टिक और इसी तरह के टोन्ड आईशैडो के साथ ग्लैम मेकअप किया है. उन्होंने इसे काजल के लाइट स्ट्रोक के साथ फाइनल टच दिया है.
कभी-कभी आपको केवल एक न्यूड मेकअप लुक की ज़रूरत होती है और जान्हवी कपूर ने इस लुक को बेहद आसान तरीके से क्रिएट किया है. उन्होंने काजल और स्लीक आईलाइनर के साथ मेकअप को सिंपल डेवी लुक दिया है. उन्होंने न्यूट्रल लिप शेड के साथ लुक को पूरा किया है.
इस डार्क फेमिनिन मेकअप लुक के साथ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने मेकअप गेम को दस पायदान ऊपर ले जा रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस को हैलोवीन 2022 के लिए एक बोल्ड मेकअप लुक में देखा गया था. उन्होंने ड्रामेटिक मस्कारा के साथ स्मोकी आई मेकअप का विकल्प चुना और डार्क प्लम लिपस्टिक उनके ग्लैम लुक का मुख्य आकर्षण रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं