विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2020

क्यों 4 पत्तों वाले इस पौधे की कीमत है 4 लाख रुपए ?

न्यूजीलैंड में मात्र 4 पत्तों वाला एक छोटा सा पौधा जिसकी कीमत 4 लाख रुपए (8,150 डॉलर) है. ये दुर्लभ विभेदित रफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा, जिसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा के रूप में भी जाना जाता है, इसके चार पत्तों में से प्रत्येक पर पीले रंग का परिवर्तन होता है.

क्यों 4 पत्तों वाले इस पौधे की कीमत है 4 लाख रुपए ?
न्यूजीलैंड में 4 लाख रुपए में बिका ये 4 पत्तों वाला पौधा.
नई दिल्ली:

अगर आपके पास 4 लाख रुपए हों, तो उससे आप एक अच्छी कार खरीद सकते हैं या फिर इतने पैसों में आप किसी वेकेशन पर जा सकते हैं या फिर गहने भी खरीद सकते हैं. लेकिन, ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड में मात्र 4 पत्तों वाला एक छोटा सा पौधा जिसकी कीमत 4 लाख रुपए (8,150 डॉलर) है. ये दुर्लभ विभेदित रफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा (Variegated Rhaphidophora Tetrasperma), जिसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा (Philodendron Minima) के रूप में भी जाना जाता है, इसके चार पत्तों में से प्रत्येक पर पीले रंग का परिवर्तन होता है.

लैडबाइबल के अनुसार, इस छोटे से पौधे के अनोखे रंग ने न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी बिजनेस साइट, ट्रेड मी (Trade Me) पर बोली लगाने की जंग छेड़ दी. इस बिडिंग वॉर में न्यूजीलैंड के एक विजेता ने इस पौधे को चार लाख रुपए ($ 8,150) में खरीदा.

पौधे को बेचने वाले ने ट्रेड मी (Trade Me) साइट पर लिखा था, ‘इस पौधे में वर्तमान में हर पत्ती पर चटक पीले रंग की पत्तियों के साथ 4 पत्तियां हैं! न्यूज वेबसाइट को NZ गार्डनर के एडिटर जो मैककारोल ने कहा, "हरे रंग की पत्तियां पौधों को प्रकाश संश्लेषण की सुविधा देती हैं. वहीं कम हरी या हल्की पीली पत्तियां उन्हें विकास और मरम्मत के लिए आवश्यक शक्कर का उत्पादन करती है."

उन्होंने कहा, "पूरी तरह से हरे रंग के तने पर कुछ परिवर्तनशील पत्तियां इस बात की गारंटी नहीं देती हैं कि भविष्य में ये कितनी तेजी से और किस तरह से बढ़ेगी. लेकिन मैं मानता हूं कि इस पौधे के लिए इतने रपुए खर्च करने वाले व्यक्ति को पौधों के बारे में बहुत ज्ञान होगा. वो शायद पैसा कमाने के लिए भविष्य के पौधों को प्रचारित करने और बेचने की योजना बना रहे है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बच्चे के PTM में जा रहे हैं तो टीचर से ये 5 सवाल जरूर पूछें, पता चल जाएगा कैसा स्टूडेंट है आपका लाडला
क्यों 4 पत्तों वाले इस पौधे की कीमत है 4 लाख रुपए ?
दिखने में छोटी और स्वाद में खट्टी यह सब्जी आपके इम्यून सिस्टम को करेगी बूस्ट
Next Article
दिखने में छोटी और स्वाद में खट्टी यह सब्जी आपके इम्यून सिस्टम को करेगी बूस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;