एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने से पुरुषों की सेहत पर पड़ता है बुरा असर, जानिए कैसे

Male health : महिलाओं में एस्ट्रोजन और पुरुषों में टेस्टोरोन ज्यादा होता है. ये दोनों हार्मोन यौन क्रिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. लेकिन पुरुषों में अगर एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाए तो सोचिए क्या होगा?

एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने से पुरुषों की सेहत पर पड़ता है बुरा असर, जानिए कैसे

Estrogen के बढ़ने के कारण पुरुषों के स्तनों में उभार आ सकता है.

Estrogen hormone : महिला और पुरुष के शरीर में कई तरह से हार्मोन अलग-अलग होते हैं. शरीर को सुचारू ढंग से चलाने में ये अहम भूमिका में होते हैं. ऐसे तो कई हार्मोन्स शरीर में पाए जाते हैं जिनका अलग-अलग काम होता है. जिसमें से एक एस्ट्रोजन हार्मोन होता है जिसे 'फीमेल हार्मोन' और टेस्टोरोन 'मेल हार्मोन' के रूप में जाना जाता है. महिलाओं में एस्ट्रोजन और पुरुषों में टेस्टोरोन (testosterone) ज्यादा होता है. ये दोनों यौन क्रिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन पुरुषों में अगर एस्ट्रोजन की स्तर बढ़ जाए तो सोचिए क्या होगा? तो आपको बता दें इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. 

पुरुषों में एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ने से क्या होता है ?

- अगर किसी पुरुष के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन बढ़ जाता है तो उसकी प्रजनन क्षमता कमजोर होती है. इस हार्मोन के कारण शुक्राणु (Sperm) की गुणवत्ता प्रभावित होती है. 

- इस हार्मोन के बढ़ने के कारण पुरुष के शरीर की बनावट प्रभावित हो सकती है. एस्ट्रोजन के बढ़ने से पुरुषों के स्तनों में उभार आ सकता है महिलाओं की भांति. हालांकि ऐसा होने पर दवा से कंट्रोल किया कर लिया जाता है लेकिन कुछ मामलों में ऑपरेट करना पड़ जाता है.

- वहीं, जिन पुरुषों में इस हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है उनकी सेक्स क्षमताएं प्रभावित होती हैं. आपको बता दें कि एस्ट्रोजन के ज्यादा होने से लिंग में इरेक्शन कम हो जाता है. लिंग में उत्तेजना के लिए टेस्टोस्टेरोन का स्तर ज्यादा और एस्ट्रोजन का स्तर कम होना चाहिए.

क्यों पुरुषों में बढ़ जाता है एस्ट्रोजन का स्तर?

पुरुषों में एस्ट्रोजन बढ़ने का कारण ऐसी दवाओं और खाद्य पदार्थ का सेवन करना है, जैसे- गिंगको या जिनसेंग, फेनोथियाजाइन्स. इसके अलावा तनाव, वजन का बढ़ना और  लिवर को प्रभावित करने वाले रोग भी इसके स्तर को बढ़ा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com