
महिलाओं को अपनी लाइफ में कभी ना कभी वेजिनल इंफेक्शन (Vaginal Infection) से गुज़रना पड़ता है. इस इंफेक्शन के चलते वेजिना में दर्द, सूजन, रेडनेस, खुजली, रैशेज़ और स्मेली डिस्चार्ज जैसी दिक्कतें आती हैं. यह परेशानी मॉनसून और गर्मियों के मौसम में बहुत ज्यादा रहती है. इस इंफेक्शन को खत्म करने के लिए गायनोकॉलोजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए और उनकी बताई हुई एंडीफंगल क्रीम्स का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन आपके घर में भी ऐसी कुछ चीज़े मौजूद हैं, जिनके जरिए आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं. यहां जानिए ऐसी 5 चीज़ों के बारे में, जो आपको वेजिनल इंफेक्शन से कुछ समय के लिए राहत दिला सकती हैं.
हर तीसरी महिला Pelvic Congestion Syndrome से पीड़ित, जानिए इसके बारे में सबकुछ
1. नारियल तेल
इस तेल में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ होती है जिससे वेजिनल इंफेक्शन में राहत मिल सकती है. अच्छे ऑर्गैनिक कोकोनट ऑयल को आप अपने प्राइवेट पार्ट पर बाहरी और अंदर दोनों जगहों पर लगा सकती हैं. यह खुजली और दर्द में आराम देगा और इंफेक्शन को बढ़ने से रोकेगा.
हर दूसरी वर्किंग वुमन को है UTI रोग, कर सकता है किडनी खराब

2. लहसुन
इसे लगाकर नहीं बल्कि खाकर यीस्ट इंफेक्शन में आराम पाया जा सकता है. क्योंकि लहसुन में एंटीफंगल और एंटीबायोटिक प्रोपर्टीज़ होती हैं, जो स्किन पर होने वाले किसी भी तरह के इंफेक्शन में राहत देने का काम करता है. इतना ही नहीं कई वेजिनल क्रीमों में लहसुन मौजूद होता है जिससे रेडनेस और दर्द में राहत मिलती है. अगर आपको इसे खाने से वेजिनल इंफेक्शन में आरान ना पड़े तो इसे ना लें.

3. दही
सादे दही में अच्छे बैक्टिरिया (प्रोबायोटिक) पाए जाते हैं जो शरीर में यीस्ट या बुरे बैक्टिरिया को फैलने से रोकते हैं. इसीलिए आप यीक्ट इंफेक्शन में राहत पाने के लिए दही खा सकती हैं और इसे वेजिना की बाहरी लेयर पर लगा भी सकती हैं. बस ध्यान रखें कि दही सादा हो, उसमें किसी भी प्रकार का कोई फ्लेवर और चीनी ना पड़ी हो.

4. एपल साइडर विनेगर
यीस्ट इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए सबसे पॉपुलर उपाय है एपल साइडर विनेगर. इसे सीधा वेजिना के आस-पास लगाने के बजाय बेहतर होता है इसे पीना. यीस्ट इंफेक्शन (Vaginal Yeast Infection) में राहत के लिए एपल साइडर विनेगर को दिन में 2 या 3 बार दो-दो चम्मच पीएं.

5. टी ट्री ऑयल
इस तेल में मौजूद एंटी फंगल प्रोपर्टीज़ यीस्ट को जड़ से खत्म कर देती हैं. यह बात कई रिसर्च में भी साबित हुई है. लेकिन इसे डायरेक्ट लगाने के बजाय वेजिटेबल ऑयल में मिक्स करके लगाएं या फिर आप नारियल तेल में भी इसे मिलाकर लगा सकती हैं. अगर आपको इसे लगाने से खुजली या जलन हो तो इसे अवॉइड करें.

नोट - इन घरेलू तरीकों के अलावा भी ध्यान रखें कि इस दौरान टाइट और गीले कपड़े पहनने से बचे. ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
महिलाओं को ये बीमारी बना रही है बांझ, जानिए इसके कारण और इलाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं