
Ujjain Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पीएम मोदी ने महाकालेश्वर मदिंर के लोक कोरिडोर का उद्घाटन कर दिया है. 900 मीटर के इस कोरिडोर से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) टूरिज्म को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है, साथ ही, श्रद्धालुओं को भी इससे मंदिर (Temple) के दर्शन में आसानी होगी. अगर आप महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो उज्जैन तक किस तरह पहुंचा जाए आपको इस लेख के माध्यम से पता चलेगा. साथ ही, उज्जैन में और कहां-कहां घूमने जा सकते हैं यह भी जानें.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे इस तरह
दिल्ली से उज्जैनअगर आप दिल्ली (Delhi) से उज्जैन जा रहे हैं तो बस, ट्रेन, फ्लाइट या फिर कार से भी जा सकते हैं. दिल्ली से सबसे सस्ता आपको ट्रेन का सफर पड़ेगा जिसमें आपको पहले नगड़ा जंक्शन और उसके बाद उज्जैन जंक्शन जाना होगा. इस सफर में आपको 22 घटों के आसपास का समय लग सकता है. सबसे जल्दी फ्लाइट से जा सकते हैं. नई दिल्ली से देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट और उसके बाद उज्जैन तक की कैब करनी होगी. बस से उज्जैन पहुंचने में आपको 16 घंटों तक समय लग सकता है.
आगरा से उज्जैनआगरा से उज्जैन की सीधी बस जाती है जिसमें 16 घंटो तक का समय लगेगा और किराया 3 हजार से शुरू होगा.
इंदोर से उज्जैन
इंदोर से उज्जैन (Ujjain) जाने में 19 घंटे 29 मिनट तक का समय लग सकता है और किराया 1500 से शुरू होता है.
आपको उत्तर प्रदेश का बोर्डर पार करके उज्जैन पहुंचने में बस से 14 घंटों के करीब समय लगेगा. उज्जैन पहुंचने के बाद आप बस या किसी भी अवेलेबल सवारी से महाकलेश्वर मंदिर पहुंच सकते हैं.
उज्जैन में घूमने की जगहें
- उज्जैन जाकर आप राम घाट (Ram Ghat) पर बोट राइड ले सकते हैं. यहां शिपरा नदी में आपको बोटिंग करने का आनंद आएगा और नदी के घाट पर श्रद्धालु डुबकी लगाते हुए भी नजर आते हैं. घाट के पास ही कई मंदिर भी हैं जहां जाया जा सकता है.
- राम घाट पर शिपरा नदी के घाट पर आरती भी होती है. इस आरती से आपको वाराणसी घाट की आरती याद आने लगेगी. अपने आसपास की ध्वनियां और माहौल आपके लिए किसी स्प्रिचुअल हीलिंग से कम नहीं होंगे.
- अगर आप कुंभ मेले के समय के आसपास उज्जैन जा रहे हैं तो कुंभ मैले में भी घूमकर आ सकते हैं. इसे धार्मिक धरोहर के रूप में देखा जाता है और जीवन में एक ना एक बार कुंभ मेले में जाने की सलाह भी बहुत से भक्त देते हैं.
- उज्जैन स्थित गोमती कुंड जाएं. यह घूमने-फिरने के लिए एक अच्छी जगह है.
- आप उज्जैन के अलग-अलग मंदिरों की सैर पर जा सकते हैं. आपको महाकलेश्वर मंदिर के आसपास भी कई मंदिर देखने को मिल जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं