
शानदार कद्दू की खाद्य पदार्थों पर किसी का भी दिल आ सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी त्वचा की देखभाल के लिए भी ये कितनी ज़रूरी है. एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर ये आपकी त्वचा के पोषण के लिए बेहद फायदेमंद है. पंपकिन यानि कद्दू के बीज त्वचा की देखभाल करने वाले गुणों से भरपूर होते हैं. ये चेहरे की ड्रायनेस और फेशियल लाइन के साथ-साथ एग्जिमा और सोरायसिस में भी लाभदायक होता है. इसका ग्रीनिस ऑयल जिसमें जिंक, मैग्नीशियम जैसे मिनरल मौजूद होते हैं बालों और स्किन केयर के लिए काफी उपयोगी साबित होता है.
ऐसे में अगर आप त्वचा की देखभाल के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तलाश कर रहे हैं तो आप इसके लिए कद्दू से बने प्रोडक्ट्स को भी अपने स्किनकेयर रुटीन का हिस्सा बना सकते हैं. अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसकी शुरुआत कैसे करें तो इसमें परेशान होने की ज़रूरत नहीं. हम यहां ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की लिस्ट लाते हैं जो आपकी स्किन की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद है. देखिए इन प्रोडक्ट्स को.
1. The Body Shop Vanilla Pumpkin Shower Gel
बॉडी शॉप का पंपकिन शॉवर जेल पंपकिन को ब्लैंड करके बनाया जाता है. इसमें वनीला हेजेलनट और मेपल सीरप को भी शामिल किया जाता है, जो कि आपकी त्वचा की सफाई और उसे पोषण देने में कारगर साबित होता है. ये स्किन को 24 घंटे तक मॉश्चराइज करता है. साथ ही इसमें रोस्टेड पंपकिन और मेडागास्कर वनीला की खुश्बू भी मौजूद होती है.
ठंड में हाथों की बेहतर केयर के लिए इन 9 हैंड क्रीम को ब्यूटी किट में जरूर करें शामिल
2. O3+ Plunge Pumpkin Sleeping Mask
पंपकिन सीलिंग मास्क त्वचा की सफाई करने ड्राई सेल्स को दूर करने में कारकर साबित होता है. ये आपके चेहरे को स्मूथ बनाते हुए एक बेहतर अहसास देता है. स्लीपिंग मास्क त्वचा के रंग को निखारकर उसकी स्किन टोन भी बेहतर करता है. ये एक पावरफुल ट्रिपल एक्शन फेशियन रिन्यूवल मास्क की तरह काम करता है.
3. Kamaakshi Pumpkin Avocado Face Mask
इसमें एवोकैडो के तत्वों, एंटीऑक्सीडेंट्स और ज़रूरी तेलों के साथ एंटी इन्फ्लेमेट्री इंग्रेडिएन्ट गुण मौजूद होता है. ये त्वचा के हायड्रेशन और उसको चमकदार बनाने का काम करता है.
4. Bath & Body Works Sweet Cinnamon Pumpkin Ultra Shea Body Cream
पानी में भीगे हुए फ्लफी शिया, कोको बटर और स्किन स्मूथनिंग अलॉय से बना ये फॉर्मूला चिकित्सकीय रूप से परखा गया है. ये त्वचा को पोषण देने के साथ ही 24 घंटे तक उसमें नमी बनाए रखता है. जिससे आपकी स्किन खुशनुमा और स्मूथ बनी रहती है.
5. Glamaroma Pumpkin Renewal Face pack
प्राकृतिक स्किनकेयर और स्किन रिन्यूवल पंपकिन फेसवॉस के बेहतरीन अनुभव के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. डल स्किन को डिटॉक्स करने के साथ-साथ ये बेजान त्वचा में जान डालने का काम करता है.
6. Juicy Chemistry 100% Organic Pumpkin Seed Oil
कद्दू के बीज गामा टोकोफेरल और विटामिन ई के गुणों से भरपूर होते हैं, जो कि एंटीऑक्सीडेंट के रूप में बेहतर काम करते हैं. ये फैटी एसिड के अच्छे गुणों से भरपूर होता है जो स्किन के ऑयल को कंट्रोल करता है. ये ऑयली और ड्राय दोनों तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
7. Andalou Naturals Pumpkin Honey Glycolic Mask
कद्दू और शहद के गुणों से मिलकर बनाया गया ग्लाइकोलिक मास्क आपकी त्वचा की चमक के लिए फायदेमंद है जो स्किन को सॉफ्ट भी रखता है.
8. The Body Shop Vanilla Pumpkin Body Butter
यह एक रिच मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा को 24 घंटे के लिए कोमल, मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है. स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट रखने में ये आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स में एक बेहतर एडीशन हो सकता है.
अमेजॉन पर अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए, यहां क्लिक करें..
सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्याएं करती हैं परेशान? अपनाएं ये प्रोडक्ट्स मिलेगा फायदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं