विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2022

सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड इन स्लीक बन्स हेयरस्टाइल को अभी करें ट्राई

लुक्स में ग्लैम का तड़का लगाने के लिए अभी इन स्लीक बन हेयर स्टाइल को आज़माएं.

सेलिब्रिटी-अप्रूव्ड इन स्लीक बन्स हेयरस्टाइल को अभी करें ट्राई

हमें खुले बाल, हेयर एक्सेसरीज़ जैसे कई तरह के ड्रामेटिक हेयर स्टाइल अच्छे लगते हैं, लेकिन इससे हट कर कई बार हमें कुछ क्लीन और स्लीक हेयर स्टाइल भी ट्राई करने चाहिए. स्लीक बन हेयर स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ये हेयर स्टाइल आपके बालों को स्टनिंग लुक देने का काम करता है. इतना ही नहीं आप कुछ सेलेब्रिटीज के इस ग्लैम बन लुक के ज़रिए, बेहतरीन स्लीक बन हेयर स्टाइल लुक पा सकती है. ग्लैम बन हमारी ग्लैम ब्यूटी लिस्ट में स्लीक और क्लासी टच जोड़ता है. बेला हदीद के कान्स रेड कार्पेट लुक से लेकर ओलिविया के नॉटेड बन तक, हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन सेलेब्रिटी स्लीक बन हेयरस्टाइल की लिस्ट तैयार की है. जो आपके ग्लैमरस लुक को फिनिशिंग टच देने के लिए बेस्ट हैं. चलिए जानते हैं इन स्लीक बन हेयर स्टाइल के बारे में.

बेला हदीद का स्लीक बन इस बात का सबूत है कि एक स्लीक और साफ-सुथरा बन आपको स्टेटमेंट लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है. मॉडल बेला हदीद अपने शानदार अंदाज से हमें प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होतीं, वहीं उनका कान्स लुक इतना स्टनिंग था कि हर किसी का ध्यान उनके लुक ने अपनी ओर खींच लिया. दिवा ने सामने की ओर कुछ बालों को खुला रखकर एक सुपर स्लीक बन का ऑप्शन चुना था, जिसने उनके लुक को ड्रामेटिक टच दिया. उनका डिफाइन मेकअप उनके पूरे लुक के साथ जच रहा था.

किसी भी लुक में ग्लैम का तड़का लगाने के लिए स्लीक बन टॉप नॉटेड हेयर स्टाइल बेस्ट है. और सवेटी का ग्लैम नॉटेड बैलेरीना टॉप नॉट स्टाइल इसका परफेक्ट उदाहरण है. दिवा ने एक शानदार टॉप नॉट बन को स्टाइल किया जिसे बैलेरीना टॉप नॉट के तौर पर भी जाना जाता है. ड्रेस के साथ उनका नीट लुक बेहद अमेज़िंग लग रहा था.

लिस्ट में अगला नाम ओलिविया रोड्रिगो का है, उनका शानदार ग्लैम बन हमें बन हेयर स्टाइल के नए लेवल के गोल दे रहा है. दिवा ने ट्विस्टेड स्टाइल के साथ शानदार स्लीक बन हेयर स्टाइल चुना है. उन्होंने इस हेयर स्टाइल को बेहद ग्लैमरस तरीके से स्टाइल किया है, जिसमें वह हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं.

स्लीक बन कुछ ही समय में आपके लुक में जबरदस्त ग्लैम टच को जोड़ने का एक शानदार तरीका है! और अब समय आ गया है कि आप इन हेयर स्टाइल पर अपना हाथ आजमाएं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com