
सौंदर्य में बालों का अहम रोल होता है, खासकर फेस्टिव सीजन में. बालों का जूडा बनाने या टाइट बांधने पर इनके ट्रेस पर बहुत अधिक जोर पड़ता है, जिससे बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. पर अकसर हम अपने बालों पर ध्यान नहीं देते. जिससे ये जल्दी टूटने लगते हैं या फिर ड्राई हो जाते हैं. अगर आप बालों में शाइन लाना और इन्हें हेल्दी बनाना चाहते हैं तो पेश हैं ये 4 प्रोडक्ट.
1. L'Oreal Absolute Repair Mask
हेयर डैमेज एक गंभीर चिंता है. ऐसे में आपकी इस समस्या का हल है L'Oreal Absolute Repair Mask. यह बालों की देखभाल में एक प्रमुख घटक लिपिडियम से बनाया जाता है, जो धूल-मिट्टी से बालों को होने वाले नुकसान से बचाता है. यह 780 रुपये से 662 रुपये तक में आपको मिल जाएगा..

L'Oreal का मास्क
गुणों का खजाना है हल्दी, स्किन में निखार लाने के लिए ट्राई करें ये 3 प्रोडक्ट
2. Plum Mega Moisturising Hair Mask
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बाल कितने अच्छे हैं, इनमें निश्चित रूप से नमी होनी चाहिए. ऐसे में Plum Mega Moisturising Hair Mask. की तुलना में आपको कोई बेहतर ऑप्शन शायद ही मिले. इसमें जैतून और मैकडामिया तेल और प्रो-विटामिन बी 5 मिलाए गए हैं. ये ड्राई, क्षतिग्रस्त बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के काम आता है. यह 790 रुपये से 875 रुपये तक में आपको मिल जाएगा.

Plum का मास्क
ये 5 लिप स्क्रब देंगे होठों को नमी, दूर करेंगे ड्राइनेस
3. Toni & Guy Reconstruction Mask
इस मास्क का नाम ही इसे समझने के लिए र्प्याप्त है. Toni & Guy Reconstruction Mask डैमेज बालों के रखरखाव के लिए बनाया गया है. फाइबर और केराटिन का अद्भुत मिश्रण होने के कारण यह स्कैल्प की रक्षा करता है. यह बालों को पोषण देने और गहरी कंडीशनिंग करने का काम करता है. यह आपको 1000 रुपए में मिल जाएगा.

Toni & Guy का मास्क
4. Oriflame Hair X Mask
ओरिफ्लेम के Hair X Restore Therapy Hair Mask में आर्गन तेल और 6-जिंजरोल होता है. साथ में, यह न केवल बालों को होने वाले बाहरी नुकसान से रक्षा करता है बल्कि स्कैल्प का भी ख्याल करता है, जो कि इस मौसम के लिए बिल्कुल सही है. यह 599 रुपये से 521 रुपये तक में आपको मिल जाएगा.

Oriflame का मास्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं