विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

इस गर्मी इन 6 स्टाइलिश हेयर स्टाइल को जरूर करें ट्राई

गर्मियो का मौसम आते ही लड़कियों को अपने हेयर स्टाइल को लेकर कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं.

इस गर्मी इन 6 स्टाइलिश हेयर स्टाइल को जरूर करें ट्राई
Whatever you do, keep sweat at bay this season

गर्मियो का मौसम आते ही लड़कियों को अपने हेयर स्टाइल को लेकर कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं. उनको समझ नहीं आता कि कौन सा हेयर स्टाइल उनको गर्मी में पसीने से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होगा. यही कारण है कि ज्यादातर लड़कियां बालों को बांध कर रखना पसंद करती हैं. अगर आप इस गर्मी पसीना से छुटकारा पाते हुए एक स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो हम आज आपको कुछ ऐसे ट्रैंडी हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे, जिनको इस समर सीजन में ट्राई कर एक स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. 

इन 6 ट्रैंडी हेयर स्टाइल को करें ट्राई

गर्मियों के इस सीजन में इन हेयर स्टाइल को ट्राई करना बिल्कुल भी ना भुलें. 

अगर आपके बाल लंबे हैं तो...

1. हाई पोनीटेल

गर्मी के मौसम में हाई पोनी टेल बनाना बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप वेस्टर्न और ट्रैडीशनल दोनों ड्रेस के साथ बना सकती हैं. ये आपके बालों को एक स्टाइलिश लुक देगा और साथ ही गर्मी भी कम महसूस होगी.

2. क्राउन ब्रेड

जिन लड़कियों को पोनीटल करना पसंद नहीं है और सिंपल हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो आप क्राउन ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश लुक देगा. इस हेयर स्टाइल में आपको गर्मी नहीं लगेगी. इस हेयर स्टाइल में बालों के जुडों के पास पिन लगई जाती है. 

क्या महिलाएं कर सकती हैं फेशियरल रेजर का इस्तेमाल! जानें इसके बारे में

अगर आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं है तो...

3.  फ्रेंच ट्विस्ट

बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप फ्रेंच ट्विस्ट भी ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल में बालों को ट्विस्ट देकर भी आप पोनीटेल बना सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनीने के लिए एक लेयर के साथ दूसरी लेयर घुमाते जाएं और आखिर में पोनी कर लें. यह हेयरस्टाइल इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा हैं और काफी ट्रेंड में भी है. 

4. स्पेस बन्स

गर्मियों के सीजने में आप ये हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनाना बेहद आसान है. अपने बालों को तब तक कोम्ब करें, जब तक ये एकदम स्मूद और फ्री न हो जाएं. आप चाहें तो इन्हें अपनी नेप के दोनों साइड पर नीचे भी बना सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश लुक देगा.

Beauty Review: स्किन के लिए बेस्ट है ये चॉकलेट कॉफी स्क्रब, जानें इसके बारे में

अगर आपके बाल छोटे हैं तो...

5. लो बन

लड़कियां लो बन बनाना काफी पसंद करती हैं.  इस तरह का हेयर स्टाइल बनाने के लिए अपने आगे के बालों को बन की तरह बांध लें और पीछे के बालों को खूला ही रहने दें. इस हेयर स्टाइल को आप वेस्टर्न आउटफिट पर भी ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल में गर्मी भी कम महसूस होती है.

6.  ब्रेडेड  पोनीटेल

अगर आपके बाल लंबे नहीं हैं तो आप इस हेयर स्टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ से बालों की फ्रिंज निकालें और बालों को ऊंचा करके  पीछे की तरफ बांधे. ये आपको स्टाइलिश लुक देगा.

तो इस सीजन इन हेयर स्टाइल को जरूर करें ट्राई.

इन 4 चीजों का इस्तेमाल कर बनाएं नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com