विज्ञापन

जीनत अमान ने बताया बारिश वाले रोमांटिक गाने कैसे बनते थे मुसीबत, नकली बारिश और भीगे ड्रेस के साथ किसका होता था सहारा

ये एक्ट्रेस अपने जमाने की कमाल की परफॉर्मर रही हैं. इनकी एक्टिंग हो या डांस नंबर सभी आज तक याद किए जाते हैं.

जीनत अमान ने बताया बारिश वाले रोमांटिक गाने कैसे बनते थे मुसीबत, नकली बारिश और भीगे ड्रेस के साथ किसका होता था सहारा
नई दिल्ली:

दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने शूटिंग के दिनों की यादें शेयर कीं. उन्होंने खास तौर पर 1974 में आई अपनी फिल्म अजनबी के गाने भीगी भीगी रातों में के सेट पर बिताए दिनों को याद किया. अमान ने ट्रैक का वीडियो शेयर किया और लिखा कि गीले कपड़ों में उनके लिए काम करना कितना मुश्किल था. जीनत अमान ने अपने नोट की शुरुआत राजेश खन्ना के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के बारे में लिखकर की, जो उस समय एक 'बेमिसाल' थे. उन्होंने लिखा, "राजेश खन्ना उस समय की एक अद्भुत शख्सियत थे. उन्होंने देश की महिलाओं को दीवाना बना दिया था, हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी... और मैं उनके साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग करने जा रही थी!"

उन्होंने आगे कहा, "उनका विशाल स्टारडम डराने वाला था लेकिन मैं भी इस बात को लेकर तैयार थी कि ये मेरे चेहरे पर दिखे. इसलिए मैंने वही किया जो कोई भी अच्छी कॉन्वेंट लड़की करती. मैंने अपनी स्क्रिप्ट पर पूरी तरह ध्यान दिया और खूब मेहनत की."

जीनत ने शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया. उन्होंने कहा, "शूटिंग के पहले दिन उन्होंने और मैंने एक ही टेक में अपना सीन पूरा कर लिया! मैंने अपना संयम तब तक बनाए रखा जब तक मैं अपने ग्रीन रूम में वापस नहीं आ गई. फिर मैंने अपनी हिम्मत का जश्न मनाने के लिए थोड़ा नाचना शुरू कर दिया."

इसके बाद अमान ने बताया कि उन्होंने अजनबी के मशहूर ट्रैक, भीगी भीगी रातों में को कैसे शूट किया. उन्होंने कहा, "यह एक सेंशुअस, सुरीला गीत है, जो हिंदी सिनेमा में हमारे बनाए जाने वाले गानों की एक खास शैली को परिभाषित करने वाले और इमोशन से भरे शब्दों से भरा है. वह गीले कपड़े - मानसून रोमांस का ऐसा प्रतीक लेकिन पहनने में बहुत तकलीफदेह थे और बारिश करने वाले स्प्रिंकलर पूरे दिन रुक-रुक कर आते रहे. मुझे याद है कि मैं टेक के बीच में गर्म रहने के लिए कटिंग चाय के कई कप पीती थी और अपने स्टेप्स भी दिमाग में चलाती रहती थी."

"मैं कहूंगी कि यह किसी तरह का क्लासिक है, बारिश में भीगा हुआ एक प्रेम गीत, जो आज भी प्रेम-प्रसंग के दौर में जी रहे लोगों को पसंद आ सकता है. आपका पसंदीदा मानसून गीत कौन सा है? चुनने के लिए बहुत सारे गाने हैं!"

जीनत अमान 70 और 80 के दशक में राज करने वाले सितारों में से एक थीं. वह अगली बार मनीष मल्होत्रा ​​के प्रोडक्शन वेंचर बन टिक्की और नेटफ्लिक्स की द रॉयल्स में नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com