
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिये भी फेमस हैं. आप उनके स्टाइल और फैशन सेंस का अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से लगा सकते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वजह है उनके द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कुछ खूबसूरत तस्वीरें.
एक्ट्रेस द्वारा हाल ही में पोस्ट की गई फोटो में वह ब्रोंज्ड लुक में नज़र आ रही हैं, इसमें वह काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. रकुल इस तस्वीर में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्टनिंग एम्बेलिश्ड ब्राउन-टोन्ड आउटफिट पहना हुआ है. उन्होंने मेटैलिक शाइन के टच के साथ ब्रॉंज मेकअप लुक के साथ अपने पहनावे को मैच किया है. साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखा है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि नजर वो है जो अपनी आंखों से देखते हैं. नजरिया वो है जो आप अपने दिमाग से देखते हैं. हमेशा अलग लुक में नज़र आने वाली रकुल प्रीत सिंह की ये तस्वीर फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. अगर आप किसी पार्टी में जाने की योजना बना रहे हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक आपके लिये काफी मददगार साबित हो सकता है.
रकुल प्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां हासिल की थी. इस फोटो में वह एथनिक लुक में नज़र आईं थीं. इस खूबसूरत फोटो में वह सलवार कमीज के साथ कंधे पर दुपट्टा ओढ़े दिखीं थीं. हालांकि, जिसने हमारा सबसे अधिक ध्यान खींचा वह था उनका मेकअप. उन्होंने एथनिक लुक के साथ लाइट मेकअप किया हुआ था.
इससे कुछ वक्त पहले उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह लिप्स पर रेड डार्क लिपस्टिक लगाई हुईं दिखीं थीं. इसके साथ उन्होंने एक बोल्ड स्टाइलिश रेड पैंटसूट सेट पहना हुआ था, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस कर रहा था.
रकुल प्रीत सिंह पर सबकी निगाहें तब भी टिकी थीं, जब उन्होंने येलो प्रिंट वाली पिंक स्ट्रैपी ड्रेस पहनी थी. उन्होंने अपनी आंखों पर मैचिंग पिंक शेड और लिप्स पर न्यूड शेड लिपस्टिक लगाई थी.
यदि आप लाइट मेकअप करना पसंद करते हैं तो आप रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को फॉलो कर सकते हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस कैजुअल लुक में नज़र आ रही हैं. व्हाइट पैंट और ब्लू कलर का ये टॉप उनके लुक में चार चांद जोड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया. इस बेहतरीन लुक में उन्होंने पिंक आईशैडो के अलावा लिप्स पर मेट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है.
रकुल प्रीत सिंह हमेशा सोशल मीडिया पर नए-नए लुक और मेकअप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके फैन्स को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं