विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2022

इन शानदार मस्कारा से अपने आईलैशेस में ऐड करें ड्रामेटिक वॉल्यूम

लैशेस को वॉल्यूमिनोस इफ़ेक्ट देने के लिए, यह मस्कारा है बिल्कुल परफेक्ट

इन शानदार मस्कारा से अपने आईलैशेस में ऐड करें ड्रामेटिक वॉल्यूम

अपने मेकअप लुक को ओर भी खास बनाने के लिए, हमारी आईज को अट्रैक्टिव दिखना पडता है. वहीं अपने आई मेकअप लुक को ड्रामेटिक, बोल्ड और वॉल्यूमिनोस लैशेस के साथ कम्पलीट करने का सबसे अच्छा तरीका है. मस्कारा हर ब्यूटी किट में एक ज़रूरी प्रोडक्ट होता है, और एक बेहतरीन मस्कारा के लिए हमें काफी सारे फैक्टर्स देखने पडते हैं. लैश टाइप, फॉर्मूलेशन, वाटरप्रूफ से लेकर इंटेंस पिगमेंट तक, हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मस्कारा की लिस्ट लाए हैं, जो आपकी आईज के लिए परफेक्ट रहेंगे, साथ ही आपके मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाएंगे. 


हमने आपकी ब्यूटी किट के लिए बेस्ट मस्कारा चुने हैं 

1. ANASTASIA BEVERLY HILLS Mini Lash Brag Volumizing Mascara

एक अच्छा मस्कारा आपके मेकअप लुक को ओर भी स्टनिंग बनाता है. अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स का यह मस्कारा आपके लैशेस में वॉल्यूम ऐड करेगा. साथ ही यह मस्कारा किसी लैशेस टाइप को एक ड्रामेटिक लुक देता है, जिससे आपकी आईज ओर भी अपीलिंग और अच्छी लगेगी. ये मस्कारा एक पिग्मेंटेड ब्लैक कलर के साथ आता है. 

BUY HERE

tgue74e8

2. Maybelline New York Lash Sensational Sky High Waterproof Mascara 6 ml - Very Black

मेबेलिन का यह शानदार मस्कारा आपकी आईज को वॉल्यूम देता है, और एक सुंदर ड्रामेटिक टच भी ऐड करता है. यह वाटरप्रूफ है और लंबे समय तक आपकी आईज पर टिका रहता है.

BUY HERE

tc3vf6do

3. L'Oreal Paris Voluminous Lash Paradise

लोरियल का यह मस्कारा आपकी लैशेज को वॉल्यूमिनोस इफ़ेक्ट देता है और ये एक स्मूथ एप्लीकेशन के साथ आता है. इस मस्कारा में वेवी ब्रिसल ब्रश है, जिसकी मदद से आप इस मस्कारा को इजी तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. यह मस्कारा आपकी किट के लिए बिलकुल परफेक्ट है, साथ ही यह पूरी तरह से आपके पैसो के लायक है!

BUY HERE

26ttfnao

4. Lakmé Eyeconic Curling Mascara

इस मस्कारा से आप अपने लैशेस में अच्छा-खासा वॉल्यूम ऐड कर सकते हैं. लैक्मे का यह मस्कारा एक स्मार्ट कर्ल ब्रश के साथ आता है, जो सुपर इजी तरीके से आपकी आईज पर अप्लाई किया जा सकता है. जो आपकी लैशेस को एक नेचुरल लुक देता है. साथ ही इस मस्कारा का लाइटवेट फार्मूला आपके लैशेस को अट्रैक्टिव लुक देता है.

BUY HERE

ciiqrbag

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: