
हमारी ब्यूटी किट में सनस्क्रीन लोशन जरूर होना चाहिए. यह केवल गर्मियों के दौरान ही नहीं बल्कि हर मौसम में आपकी स्किन की रक्षा करता है. आपको हानिकारक यूवी किरणों से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए डेली इसका इस्तेमाल करना चाहिए. दुकानों में विभिन्न सनस्क्रीन लोशन उपलब्ध हैं, सभी आपकी त्वचा की सुरक्षा के लिए प्रभावी रूप से काम नहीं करते हैं. यही कारण है कि आपको 50 एसपीएफ लिए लाईट, ऑयल फ्री और वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लोशन लेना चाहिए.
खुद को करना है रिफ्रेश, तो इन 5 पेपरमिंट ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनाएं
आइए आपको बताते हैं ऐसे सनस्क्रीन लोशन जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है:
1. Lotus Herbals Safe Sun UV Screen Matte Gel, SPF 50
यह अल्ट्रा सॉफ्ट, ऑयल कंट्रोल सनस्क्रीन लोशन 50 एसपीएफ के साथ आता है. ऑयली और नॉर्मल दोनों तरह की स्किन के लिए यह परफेक्ट है. यह मैट लुक देता है. आप इस जैल का 100 मिलीलीटर का पैक 330 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Lotus Herbals Safe Sun UV Screen Matte Gel, SPF 50
बेदाग त्वचा के लिए असरदार हैं ये 5 एलोवेरा फेस वॉश
2. Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock, SPF 50+
यह अल्ट्रा लाइट सनस्क्रीन लोशन ऑयल-फ्री, वाटरप्रूफ, स्वेटप्रूफ है और अधिक समय तक स्किन पर टिका रहता है. यह सनबर्न को रोकने और त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखता है. यह 50+ एसपीएफ सनस्क्रीन की सुविधा देता है. आप इस पैक की 88 एमएल की बोतल 385 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock, SPF 50+
डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये 6 आईशैडो
3. Biotique Bio Sandalwood Sunscreen Ultra Soothing Face Lotion, SPF 50+
आयुर्वेदिक नुस्खा के साथ बनाया गया यह फेस लोशन चंदन के गुणों से भरपूर है. यह 50 एसपीएफ प्लस यूवी संरक्षण के साथ आता है. इस लोशन का 120 एमएल का पैक आप 245 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Biotique Bio Sandalwood Sunscreen Ultra Soothing Face Lotion
4. Nivea Moisturising Sun Lotion, SPF-50
इस सनस्क्रीन लोशन में स्किन में जल्दी अवशोषित हो जाता है. यह यूवीए और यूवीबी किरणों से आपको सुरक्षा प्रदान करता है और त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है. इस लोशन का 120 एमएल का पैक आप 374 रुपये में खरीद सकते हैं.खरीदने के लिए क्लिक करें.
Nivea Moisturising Sun Lotion, SPF-50
5. Lakme Sun Expert Ultra Matte SPF 50 Gel Sunscreen
50 एसपीएफ का ये सनस्क्रीन लोशन में 12 घंटे तक आपकी स्किन की रक्षा करता है. यह हर तरह की स्किन के अनुकूल है. इतना ही नहीं यह सूरज की हानिकारक किरणों को 97 फीसदी तक आपकी रक्षा करता है. इसका 50 एमएल का पैक आपको 275 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Lakme Sun Expert Ultra Matte SPF 50 Gel Sunscreen
Pick these effective sunscreen lotions and look after your skin.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं