विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

ये 5 बेस्ट मेकअप रिमूवर रखेंगे आपकी त्वचा का ख्याल

अपने ब्यूटी शेल्फ में इन अमेज़िंग मेकअप रिमूवर्स को अभी शामिल कीजिए.

ये 5 बेस्ट मेकअप रिमूवर रखेंगे आपकी त्वचा का ख्याल
ट्राई करें ये अमेज़िंग मेकअप रिमूवर्स; फोटो: iStock

हमारी ब्यूटी किट में वाटरप्रूफ और लंबे समय तक चलने वाले मेकअप के साथ, हमें मेकअप रिमूवर्स की भी जरूरत होती है जो हमारे चेहरे को साफ-सुथरा रखने में हमारी मदद करते हैं. मेकअप रिमूवर हर ब्यूटी किट की जरूरत होता है. वह न केवल आपके चेहरे को साफ करते हैं बल्कि मेकअप को रिमूव कर स्किन को मॉइस्चराइज्ड और सॉफ्ट भी बनाते हैं. अल्कोहल फ्री फॉर्मूलेशन से लेकर मिस्चराइजर मिसेलर वॉटर तक, हमने आपके लिए ऐसे मेकअप रिमूवर की लिस्ट तैयार की है जो झट से आपके मेकअप को रिमूव कर आपकी स्किन को क्लीन करेंगे. आपको बिना समय गवाए अपनी मेकअप किट में इन मेकअप रिमूवर्स को शामिल करना चाहिए. 

हमने आपके लिए बेस्ट मेकअप रिमूवर्स चुने हैं

अपनी स्किन को इन मेकअप रिमूवर्स के साथ बनाए और भी ज्यादा सॉफ्ट एंड क्लीन.

1. Quench Botanics Mama Cica Deep Pore Cleansing Micellar Water

इस मिसेलर वॉटर में सूदिंग और लाइटवेट फॉर्मूलेशन होता है जो त्वचा को नमी युक्त रखता है. यह त्वचा से मेकअप, गंदगी, प्रदूषण और बैक्टीरिया को धीरे-धीरे हटाने में भी मदद करता है. 

2. Garnier Skin Naturals, Micellar Cleansing Water

इस मिसेलर वॉटर के साथ त्वचा को साफ करें. यह स्किन की गंदगी और इम्प्योरटीज़ को साफ करता है. यह त्वचा को सॉफ्ट बनाता है. यह नॉन ग्रीसी फॉर्मूलेशन के साथ आता है.

3. Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water Micellar Water

यह मिसेलर वॉटर विटामिन बी3, विटामिन सी और ट्रिपल प्योरिफाइड वॉटर से समृद्ध है, यह त्वचा को धीरे-धीरे साफ करने और मेकअप को हटाने में मदद करता है. यह पैराबेन मुक्त है. 

4. Blue Heaven Oil infused Micellar Cleansing Water

यह मिसेलर वॉटर आपके चेहरे पर स्वाइप होते ही मेकअप को झट से रिमूव कर देता है. इसमें ऑयल होता है जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. 

5. Dermafique Alcohol-Free Micellar Water

डर्मेफिक का यह अल्कोहल-मुक्त मिसेलर वॉटर मेकअप को आसानी से रिमूव करता है. यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल है और इसे कपास पैड के साथ यूज़ किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: