विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

इरफान पठान हुए रोमांटिक, हाथों में हाथ डाल पत्नी से कहा...समेट कर उम्मीदें अपने साथ

इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी वाइफ सफा बेग के लिए एक बहुत बढ़िया शेर लिखकर अपने प्यार का इज़हार किया.

इरफान पठान हुए रोमांटिक, हाथों में हाथ डाल पत्नी से कहा...समेट कर उम्मीदें अपने साथ
इरफान पठान हुए रोमांटिक, पत्नी के लिए लिखीं ये खूबसूरत लाइन
नई दिल्ली: क्रिकेटर्स को अभी तक आपने सिर्फ फील्ड पर चौके-छक्के लगाते हुए ही देखा होगा. ऐसा बहुत ही कम होता है जब ये क्रिकेटर्स शेरो-शायरी करते दिखें. हाल ही में इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी वाइफ सफा बेग के लिए एक बहुत बढ़िया शेर लिखकर अपने प्यार का इज़हार किया. इरफान पठान ने सिर्फ शेर ही नहीं पत्नी सफा बेग के साथ तस्वीर भी डाली. इस फोटो में इरफान ने वाइफ सफा के हाथों में हाथ डाले तस्वीर शेयर की और लिखा ''समेट कर उम्मीदें अपने साथ, दिमाग से हटा कर सारी बकवास लेकर चले हम हाथों में हाथ''.

'मेरा लौंग गवाचा' पर डांस करते हुए मंडप में की एंट्री, देखें रुबीना दिलाइक की शादी के Videos

आपको बता दें इससे पहले इरफान पठान ने पत्नी सफा के साथ एक तस्वीर डाली थी, जिसे लेकर उन्हें बहुत ट्रोल करने की कोशिश की गई थी. क्योंकि इस तस्वीर में इरफान पठान की पत्नी ने बुर्के से मुंह नहीं ढका था, उनके हाथ दिख रहे थे और नेल पॉलिश लगाई हुई थी. इस तस्वीर को देख कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए थे.

जिम ट्रेनर ने गर्लफ्रेंड को शादी के लिए ऐसे किया प्रपोज़, VIDEO देख आप भी कहेंगे WOW

खैर, इस बार सफा ने नेल पॉलिश के साथ हाथों में मेहंदी लगाकर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया है.  

लड़ाई के बाद बॉलीवुड एक्टर ने मांगी GF से माफी, जवाब मिला- माफ कर दो​
 

यही वो तस्वीर है जिसे लेकर इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग पर भद्दे कमेंट्स कर ट्रोल करने की कोशिश की गई थी.

 

This girl is trouble #love #wifey

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: