
मानसून के मौसम का सबसे अच्छा आनंद खिड़की के पास बैठकर और हाथ में एक कप कॉफी के साथ बारिश देखने का है. जब आपको बाहर निकलना होता है तो यह पूरी तरह से अलग कहानी होती है. क्योंकि, बारिश के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और कैसा मेकअप करना चाहिए इस बात को लेकर लोग अक्सर कन्फ्यूज नज़र आते हैं. अलाया फर्नीचरवाला ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां हासिल कर रही है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लुक में नज़र आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों के एक सेट में, अलाया ने बहुत ही न्यूट्रल मेकअप लुक दिखाया. ब्लैक स्लीवलेस टैंक टॉप पहने उन्होंने बालों को एफर्टलेस कर्ल कर रखा था और मिडिल पार्टिंग रखी थी. मैट फिनिश फाउंडेशन में नीट आईब्रोज उनका चेहरा फ्रेम कर रही थी. उनका ब्राउन टोन्ड आई मेकअप अंडरस्टेटेड था और आईलाइनर और मस्कारा के टच के साथ सेट था. चीक्स और लिप्स में एक लाइट कलर के टच ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. अलाया ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, "मेरे अदरवाइज केऑटिक फ़ीड में बस थोड़ी सी सादगी."
अलाया के मेकअप मोमेंट्स हमेशा ही देखने लायक होते हैं. एक बार उन्होंने एक व्हाइट स्लीवलेस टैंक टॉप को पेयर किया था डुअल लाइन्ड आईज और मेस्सी वेव्स हेयर और ग्लॉसी कलर्ड टिप्स के साथ.
उन्होंने हमें दिखाया कि वह अपने डुअल कलर्ड आई मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल मेकअप लेन में भी चल सकती है, जिसे उन्होंने फुल ब्रोज, फ्लश्ड चीक्स और साइड की तरफ लंबे खुले घने बालों के साथ कैरी किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं